Move to Jagran APP

अब सिर्फ इन चार डॉक्यूमेंट को जमा कर बनवाएं Passport, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

10 वर्ष की वैधता वाली पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500-2000 रुपये का खर्च आएगा। नाबालिग के लिए 1000 रुपये का खर्चा आएगा।

By Nitin AroraEdited By: Published: Sat, 05 Oct 2019 12:00 PM (IST)Updated: Sat, 05 Oct 2019 01:12 PM (IST)
अब सिर्फ इन चार डॉक्यूमेंट को जमा कर बनवाएं Passport, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
अब सिर्फ इन चार डॉक्यूमेंट को जमा कर बनवाएं Passport, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली, एजेंसी। सोशल मीडिया के दौर में और जहां आज आपका इंटरनेट आपको दो मिनट में कहीं से कहीं पहुंचा देता है तो ऐसे में आज सारा जहां करीब लगता है। अब इससे तमाम ख्वाहिशें भी जगती हैं, जैसे किसी अन्य देश में काम के लिए जाना या फिर दोस्तों के साथ कही किसी देश में घूमने चले जाना। ऐसे में आपके पास पैसा भी हो लेकिन पासपोर्ट नहीं है तो आपके विदेश घूमने के सपनों पर पानी फिर जाएगा।

loksabha election banner

हालांकि, जल्दी बनवाने के चक्कर में कई लोग एजेंटों के चक्कर भी काटते हैं और वह हमारे से मुंह मांगी कीमत वसूल करते हैं। इसके लिए आपको हम एक आसान तरीका बता रहे हैं, जिससे आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और आपको किसी एजेंट को पैसे देने की भी जरूरत नहीं है। 

बता दें कि किसी छोटे देश में बेशक भारत के लोगों को पासपोर्ट के जरूरत नहीं पड़ती होगी, लेकिन सुरक्षा के मद्देनजर हर देश आपको बिना पासपोर्ट के एंट्री नहीं देगा। तो ऐसे में आप खुद जल्द से जल्द बिना कही धक्के खाए पासपोर्ट बनवा लें। हालांकि वैसे तो सबसे आसान तरीका पासपोर्ट बनवाने का ऑनलाइन ही होता है लेकिन आपको ऑनलाइन भी ऑफलाइन भी दोनो ही तरीकों से जानकारी देते हैं।

क्या-क्या जरूरी कागजात आपको आसानी से पासपोर्ट बनवा सकते हैं?

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड शामिल
  • जन्म प्रमाण पत्र /दसवीं का सर्टिफिकेट 

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • पासपोर्ट के लिए आपको Passport Seva की वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब register now बटन पर क्लिक कीजिए।
  • अपना नजदीकी पासपोर्ट केंद्र ऑफिस चुनिए।
  • कॉलम को भरिये - date of birth , login id, password आदि भरिये submit कीजिए।
  • submit करेंगे तो आपके ईमेल पर एक conformation Email आ जाएगा।
  • इस Email में लिंक को क्लिक करने पर ये activate हो जाएगा।
  • इसमें आपसे Email ID पूछी जाएगी और एक और संदेश दोबारा आएगा, जिसमें कहा जाएगा कि आपका activation सफल हो गया है।
  • पोसपोर्ट कार्यालय में निर्धारित तारीख और समय पर जाएं। हालांकि आप क्षेत्रीय पोसपोर्ट कार्यालय (RPO) में तय समय से 15 मिनट पहले पहुंच जाए और निर्धारित काउंटर पर शुल्क आदि जमा करा दें।

ऑफलाइन बनवाने के लिए आपको नजदीकी पासपोर्ट कार्यालय में जाना होगा और वहां पर जाकर पासपोर्ट के लिए अप्लाई करना होगा| अब आपको पासपोर्ट की फीस बता देते हैं। बता दें कि 10 वर्ष की वैधता वाली पासपोर्ट बनवाने के लिए 1500-2000 रुपये का खर्च आएगा। नाबालिग के लिए 1000 रुपये का खर्चा आएगा। वहीं, पासपोर्ट खो जाने पर, क्षतिग्रस्त होने पर या फिर चोरी हो जाने पर डुप्लीकेट पासपोर्ट के लिए 3000-3500 तक का खर्च आएगा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.