Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नौवें इमका अवार्ड्स के लिए आवेदन शुरू, 7 जनवरी तक डेडलाइन, 1.50 लाख रुपये तक इनाम

    Updated: Tue, 24 Dec 2024 10:55 PM (IST)

    आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन ने नौवें इमका अवार्ड्स के लिए आवेदन प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इसके लिए 7 जनवरी 2025 तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इस अवार्ड कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के विजेताओं को पुरस्कार दिया जाना है। विजेताओं के नाम की घोषणा 23 फरवरी को ही इमका कनेक्शन्स मीट के दौरान होगी। माना जा रहा है इस बार लोग और ज्यादा संख्या में एंट्री भेजेंगे।

    Hero Image
    नौवें इमका अवार्ड्स के लिए आवेदन शुरू (फोटो- iimcaa.org)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईआईएमसी एलुमनी एसोसिएशन (इमका) ने नौवें इमका अवार्ड्स के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है। 23 दिसंबर को जारी पुरस्कार की अधिसूचना के अनुसार 7 जनवरी तक एंट्री भेजी जा सकती है। 1 जनवरी से 31 दिसंबर 2024 के दौरान अखबार, टीवी, रेडियो, डिजिटल में रिपोर्टिंग और विज्ञापन या जनसंपर्क के अभियानों के आधार पर कुल 12 कैटेगरी में आवेदन किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, इमका अवार्ड्स 2025 के संयोजक नितिन मंत्री ने कहा कि मुझे यह देखकर गर्व होता है कि कैसे एलुमनी और अन्य लोग पवित्रता और रचनात्मकता के साथ मीडिया परिदृश्य को सही आकार दे रहे हैं। ये पुरस्कार उपलब्धियों का जश्न मनाने से कहीं आगे, जनसंचार क्षेत्र में विविध प्रतिभाओं और अभूतपूर्व योगदानों को सामने लाते हैं। एक ऐसा मंच बनाते हैं जो इनोवेशन के लिए प्रेरित करता है और उत्कृष्टता के नए मानक गढ़ता है।

    जूरी करेगी विजेताओं के नाम का चयन

    वहीं, मीडिया, पीआर और विज्ञापन जगत के विशेषज्ञों की अलग-अलग जूरी अलग-अलग कैटेगरी में विजेताओं का चयन करती है। विजेताओं को पुरस्कार में 50 हजार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये तक का नकद इनाम, एक ट्रॉफी और प्रमाण पत्र मिलता है। तीन कैटेगरी एजेंसी की है जिसमें नकद पुरस्कार नहीं दिया जाता। विजेताओं के नाम की घोषणा 23 फरवरी को दिल्ली में इमका कनेक्शन्स मीट के दौरान होगी।

    इस बार ज्यादा एंट्री की संभावना

    कार्यक्रम को लेकर इमका अध्यक्ष सिमरत गुलाटी ने कहा कि इमका अवार्ड्स 2024 में सारी कैटगरी आईआईएमसी के बाहर के लोगों के लिए खोलने का बहुत शानदार नतीजा रहा। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इस बार लोग और ज्यादा संख्या में एंट्री भेजेंगे। इमका अवार्ड्स की समन्वयक स्नेहा भट्टाचार्जी ने नियमों के पालन पर जोर देते हुए कहा कि कैंडिडेट रूल, गाइडलाइंस को पहले ठीक से पढ़ लें और उसमें दिए गए निर्देशों के हिसाब से आवेदन करें। नियमों का पालन नहीं करने पर एंट्री रद्द कर दी जाएगी।

    इस साल नियमों में किया गया बदलाव

    इमका ने इस साल अवार्ड नियमों में दो बड़े बदलाव किए हैं। अब एक आवेदक को एंट्री के तहत 2024 में किए अपने तीन काम के सैंपल देने होंगे। पहले एक सैंपल पर आवेदन होता था। इसके अलावा आवेदक पहले अवार्ड के लिए अपनी दावेदारी का जो संक्षिप्त लेख लिखकर भेजते थे, अब उसे वीडियो में बनाकर देना होगा। इमका की वेबसाइट पर आवेदन किए जा सकते हैं।

    इमका अवार्ड्स 2025 की कैटेगरी और पुरस्कार राशि

    • जर्नलिस्ट ऑफ द ईयर- पुरस्कार राशि- 1.50 लाख, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
    • एग्रीकल्चर रिपोर्टर ऑफ द ईयर- पुरस्कार राशि- 1 लाख, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
    • रिपोर्टर ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग)- पुरस्कार राशि- 50 हजार, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
    • रिपोर्टर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्टिंग)- पुरस्कार राशि- 50 हजार, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
    • इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर (पब्लिशिंग)- पुरस्कार राशि-  50 हजार, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
    • इंडियन लैंग्वेज रिपोर्टर ऑफ द ईयर (ब्रॉडकास्ट)- पुरस्कार राशि-  50 हजार, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
    • प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर(ब्रॉडकास्ट)- पुरस्कार राशि- 50 हजार, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
    • पीआर पर्सन ऑफ द ईयर- पुरस्कार राशि- 50 हजार, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
    • एड पर्सन ऑफ द ईयर- पुरस्कार राशि- 50 हजार, ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
    • पीआर एजेंसी ऑफ द ईयर- ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
    • एड एजेंसी ऑफ द ईयर- ट्रॉफी और सर्टिफिकेट
    • डिजिटल एजेंसी ऑफ द ईयर- ट्रॉफी और सर्टिफिकेट