Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू, रोजगार क्षमता में होगा विकास

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Fri, 21 Feb 2025 05:45 AM (IST)

    प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआइएस) के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू हो गया है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि दूसरे चरण में भारत ...और पढ़ें

    Hero Image
    प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू (सांकेतिक तस्वीर)

     एएनआइ, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना (पीएमआइएस) के दूसरे चरण के लिए आवेदन शुरू हो गया है। कॉरपोरेट मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि दूसरे चरण में भारत के 730 से अधिक जिलों में शीर्ष कंपनि यों में एक लाख से अधिक इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले चरण में छह लाख से अधिक आवेदन आए

    पहले चरण में छह लाख से अधिक आवेदन आए थे। तेल, गैस और ऊर्जा, बैंकिंग और वित्तीय सेवाएं, यात्रा और स्वास्थ्य, ऑटोमोटिव, धातु, खनन विनिर्माण और औद्योगिक, फास्ट-मूविंग उपभोक्ता सामान (एफएमसीजी) और कई अन्य क्षेत्रों की 300 से अधिक शीर्ष कंपनियों ने भारतीय युवाओं को अनुभव प्राप्त करने, पेशेवरों के साथ नेटवर्क बनाने और उनकी रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिए इंटर्नशिप के अवसर प्रदान किए हैं।

    पात्र युवा अपने पसंदीदा जिले, राज्य, सेक्टर, क्षेत्र के आधार पर इंटर्नशिप के लिए चयन कर सकते हैं। मंत्रालय ने कहा कि दूसरे चरण में प्रत्येक आवेदक आवेदन की अंतिम तिथि तक अधिकतम तीन इंटर्नशिप के लिए आवेदन कर सकता है।

    रोजगार मेलों आदि में अधिकतम इंटर्नशिप के अवसर

    मंत्रालय के अनुसार, दूसरे चरण के लिए भारत भर में 70 से अधिक आइईसी कार्यक्रम उन जिलों में आयोजित किए जा रहे हैं, जहां इंटर्नशिप के लिए आवश्यक योग्यता के आधार पर कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, आइटीआइ, रोजगार मेलों आदि में अधिकतम इंटर्नशिप के अवसर हैं। इसके अलावा, युवाओं के लिए अवसरों की उपलब्धता और प्रासंगिकता के आधार पर विभिन्न प्लेटफार्मों और प्रभावशाली व्यक्तियों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर डिजिटल अभियान चलाए जा रहे हैं।