Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haj 2026: हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यात्रा रद करने पर लगेगा जुर्माना

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Tue, 08 Jul 2025 11:30 PM (IST)

    अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय हज समिति ने मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण पवित्र तीर्थयात्रा हज 2026 के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक व्यक्ति 31 जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते हैं। हज समिति ने आवेदकों को आवेदन करने से पहले अपनी तैयारियों पर सावधानीपूर्वक विचार करने की भी सलाह दी है।

    Hero Image
    हज यात्रा 2026 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू (सांकेतिक तस्वीर)

     पीटीआई, नई दिल्ली। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय हज समिति ने मुस्लिम समुदाय के लिए बेहद महत्वपूर्ण पवित्र तीर्थयात्रा हज 2026 के लिए आधिकारिक तौर पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक व्यक्ति 31 जुलाई तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     तीर्थ यात्री अपने आवेदन यहां करें जमा

    अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय ने कहा कि इच्छुक तीर्थ यात्री अपने आवेदन आधिकारिक हज पोर्टल या हज सुविधा मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन सात जुलाई 2025 से 31 जुलाई 2025 (रात 11:59 बजे) तक किए जा सकते हैं।

    भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य

    मंत्रालय द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि आवेदकों को अपने फार्म जमा करने से पहले दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़ना होगा। इसमें कहा गया है कि आवेदन की अंतिम तिथि को या उससे पहले जारी किया गया भारतीय अंतरराष्ट्रीय पासपोर्ट होना अनिवार्य है और कम से कम 31 दिसंबर 2026 तक वैध होना चाहिए।

    यात्रा रद करने पर लगेगा जुर्माना

    हज समिति ने आवेदकों को आवेदन करने से पहले अपनी तैयारियों पर सावधानीपूर्वक विचार करने की भी सलाह दी है। बयान में कहा गया है कि दुर्भाग्यपूर्ण मौत या गंभीर चिकित्सा आपातकाल को छोड़कर, यात्रा रद करने पर जुर्माना लगाया जाएगा।