Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka में बड़ी कार्रवाई, लोकायुक्त ने 60 जगहों पर मारा छापा; सोना और हीरा भी बरामद

    एंटी करप्शन एजेंसी लोकायुक्त ने बुधवार को पूरे कर्नाटक में 13 राज्य सरकार के अधिकारियों से जुड़े 60 स्थानों पर छापे मारे। मिली जानकारी के अनुसार बेंगलुरु बीदर रामनगर उत्तर कन्नड़ उडुपी कोडागु मैसूरु और विजयपुरा जिलों में छापेमारी चल रही है। छापेमारी में 13 पुलिस अधीक्षक 12 पुलिस उपाधीक्षक और 25 पुलिस निरीक्षक सहित लगभग 130 लोकायुक्त अधिकारी शामिल हैं।

    By Versha Singh Edited By: Versha Singh Updated: Wed, 27 Mar 2024 11:12 AM (IST)
    Hero Image
    एंटी करप्शन एजेंसी लोकायुक्त ने 60 जगहों पर मारी रेड

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक में एंटी करप्शन एजेंसी लोकायुक्त ने बड़ी कार्रवाई की है। 100 से ज्यादा लोकायुक्त अधिकारी राज्य के 13 जिलों में 60 जगहों पर छापेमारी कर रहे हैं। बेंगलुरु में पांच जगहों पर छापेमारी जारी है। बेंगलुरु में बीबीएमपी के चीफ इंजीनियर रंगनाथ के घर पर भी छापा मारा गया है। इसकी जानकारी आधिकारिक सूत्रों ने दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 जगहों पर एक साथ छापेमारी

    छापेमारी की कार्रवाई में अभी तक 6 लाख रुपये की नकदी, 3 किलो सोना, 25 लाख रुपये के हीरे, 5 लाख रुपये की प्राचीन वस्तुएं बरामद की गई हैं। इसके साथ संपत्ति के दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं। 100 से अधिक लोकायुक्त अधिकारी बेंगलुरु, बीदर, रामनगर, उत्तर कन्नड़ जिलों सहित 60 स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर रहे हैं।

    मिली जानकारी के अनुसार, बेंगलुरु, बीदर, रामनगर, उत्तर कन्नड़, उडुपी, कोडागु, मैसूरु और विजयपुरा जिलों में छापेमारी चल रही है।

    छापेमारी में 13 पुलिस अधीक्षक (एसपी), 12 पुलिस उपाधीक्षक (डीवाईएसपी) और 25 पुलिस निरीक्षक सहित लगभग 130 लोकायुक्त अधिकारी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: रावण और सीता को मिला था टिकट, अब राम भी हैं मैदान में; यहां से लड़ेंगे चुनाव

    यह भी पढ़ें- ED Raid: ईडी ने वॉशिंग मशीन से बरामद किए करोड़ों रुपये, 47 बैंक खातों से लेन-देन पर भी रोक; इन कंपनियों पर हुई छापेमारी