Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत में इतनी खराब एयर क्वालिटी...', निखिल कामथ का पॉडकास्ट बीच में छोड़कर चला गया अमेरिकी अरबपति

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 05:15 PM (IST)

    एंटी एजिंग प्रोटोकॉल के लिए मशहूर अमेरिकी अरबपति ब्रायन जॉनसन जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में शामिल हुए थे। लेकिन वह 10 मिनट बाद ही पॉडकास्ट छोड़कर चले गए। उन्होंने इसके पीछे खराब एयर क्वालिटी को जिम्मेदार बताया। उन्होंने कहा कि मेरे स्किन पर दाने निकल आए थे और आंखों व गले में जलन हो रही थी।

    Hero Image
    शरीर पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च करते हैं ब्रायन (फोटो: स्क्रीनग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी टेक अरबपति ब्रायन जॉनसन को तो आप जानते ही होंगे। एक ऐसा शख्स, जिसने खुद को हमेशा जवान रखने का फॉर्मूला ईजाद किया है। इसके लिए वह अपने शरीर पर हर साल करोड़ों रुपये खर्च करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ब्रायन जॉनसन हाल ही में भारत यात्रा पर आए थे। यहां वह स्टॉक ब्रोकिंग फर्म जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामथ के साथ एक पॉडकास्ट में शामिल हुए। लेकिन ये पॉडकास्ट केवल 10 मिनट ही चल पाया। इसके बाद ब्रायन बीच में ही उठकर चले गए।

    प्रदूषण को बताया वजह

    ब्रायन जॉनसन ने सोशल मीडिया पर खुद स्वीकार किया है कि वह पॉडकास्ट बीच में ही छोड़कर चले गए थे। उन्होंने इसके पीछे प्रदूषण को जिम्मेदार बताया है। ब्रायन ने कहा कि जब मैं इंडिया में था, मैंने इस पॉडकास्ट को खराब एयर क्वालिटी के कारण जल्दी खत्म कर दिया।

    कमरे में AQI 130 था और पीएम 2.5 75 µg/m³ था, जो एक दिन में 3.4 सिगरेट पीने के बराबर है। वो भारत में मेरा तीसरा दिन था और वायु प्रदूषण की वजह से मेरी स्किन पर दाने निकल आए थे और मेरी आंखों और गले में जलन हो रही थी।

    - ब्रायन जॉनसन

    उन्होंने कामथ की तारीफ करते हुए कहा कि 'निखिल कामथ शानदार होस्ट हैं और हम साथ में अच्छा समय बिताते हैं। समस्या ये थी कि जिस कमरे में शूट हो रहा था, वहां बाहर की हवा आ रही थी और इस कारण मेरा लाया हुआ एयर प्यूरिफायर ठीक से काम नहीं कर पा रहा था।'

    सरकार पर भी उठाए सवाल

    ब्रायन जॉनसन ने कहा कि भारत में एयर पॉल्यूशन इतना नॉर्मल हो गया है कि कोई इसके खतरे के बारे में सोचता भी नहीं है। कोई मास्क नहीं पहनता। भारत बजाय कैंसर के खिलाफ लड़ने के, अगर एयर क्वालिटी सही कर ले, तो लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो जाए।

    मुझे समझ नहीं आता कि भारत के नेता एयर क्वालिटी को नेशनल इमरजेंसी घोषित क्यों नहीं करते। मैं नहीं जानता कि कौन से हित, पैसा और ताकत चीजों को वैसे ही बनाए रखते हैं जैसे वे हैं, लेकिन यह वास्तव में पूरे देश के लिए बुरा है।

    फाइव स्टार में हो रहा था शूट

    ब्रायन जॉनसन का पॉडकास्ट फाइव स्टार होटल में शूट किया जा रहा है। यहां चारों तरफ एयर प्यूरिफायर लगे हुए थे। जॉनसन खुद अपना प्यूरिफायर भी लेकर आए थे। उन्होंने N95 मास्क पहना हुआ था और कमरे का एक्यूआई 130 पर सेट किया गया था। बावजूद इसके वह हवा की क्वालिटी को बर्दाश्त नहीं कर पाए।

    गौर करने वाली बात ये है कि जॉनसन की उम्र 47 साल है, लेकिन उनका दिल 37 साल के किसी व्यक्ति जैसा है। उनकी स्किन 28 साल के उम्र वाले युवा जैसी है और उनके फेफड़े 18 साल के युवा जैसे हैं। वे खुद को जवान रखने के लिए कड़े प्रोटोकॉल का पालन करते हैं।

    यह भी पढ़ें: एंटी एजिंग प्रोडक्ट से घटाई पांच साल उम्र, भविष्य में शव को किया जा सकता है पुनर्जीवित; जर्मन कंपनी का दावा