Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lok Sabha Election: कांग्रेस को लगा एक और झटका, पूर्व पार्टी विधायक अखंड श्रीनिवास मूर्ति बीजेपी में हुए शामिल

    Lok Sabha Election 2024 कांग्रेस को एक और झटका लगा है। कांग्रेस के पूर्व विधायक आर. अखंड श्रीनिवास मूर्ति बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे समेत अन्य नेताओं ने पार्टी में उनका स्वागत किया। पिछले साल छोड़ा था कांग्रेस का साथ।

    By Babli Kumari Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 17 Apr 2024 12:46 PM (IST)
    Hero Image
    कांग्रेस के पूर्व विधायक आर. अखंड श्रीनिवास मूर्ति बीजेपी में हुए शामिल (फोटो-ANI)

    पीटीआई, बेंगलुरु। बेंगलुरु के पुलकेशीनगर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक आर. अखंड श्रीनिवास मूर्ति बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए। पिछले वर्ष विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए टिकट नहीं मिलने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़ दी थी। फिर उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के टिकट पर चुनाव लड़ा लेकिन हार गए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के दिग्गज नेता व पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे समेत अन्य नेताओं ने पार्टी में उनका स्वागत किया। पुलकेशीनगर विधानसभा सीट बेंगलुरु उत्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आती है, जहां से करंदलाजे लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं। येदियुरप्पा ने इस मौके पर कहा, "चुनाव से पहले श्रीनिवास मूर्ति के भाजपा में शामिल होने से पार्टी को मजबूती मिली है।"

    'श्रीनिवास मूर्ति के बीजेपी में शामिल होने से मिलेगी अधिक शक्ति'

    इस मौके पर मौजूद येदियुरप्पा ने कहा कि मूर्ति के शामिल होने से भाजपा को और ताकत मिलेगी और बेंगलुरु उत्तर लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार शोभा करंदलाजे को 3 लाख से अधिक वोटों से जीतने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि अखंड श्रीनिवास मूर्ति के बीजेपी में शामिल होने से हमें और अधिक शक्ति और नैतिक ताकत मिलेगी। 

    यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: चुनाव आयोग ने BRS प्रमुख केसीआर को जारी किया नोटिस, कांग्रेस को लेकर कही थी ये बात