Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रज्‍वल रेवन्‍ना के खिलाफ एक और एक्‍शन, विशेष MP-MLA अदालत ने जारी किया गिरफ्तारी वारंट; फरार चल रहा है आरोपी सांसद

    By Agency Edited By: Prateek Jain
    Updated: Sun, 19 May 2024 09:06 AM (IST)

    हासन लोकसभा सांसद प्रज्‍वल रेवन्‍ना यौन उत्‍पीड़न से जुड़े वीडियो वायरल होने के बाद से ही विदेश में फरार है। अब एक विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने यौन उत्पीड़न मामले में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। अदालत ने शनिवार को प्रज्वल के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में वारंट जारी किया है जिसमें उसके पिता और होलेनरासीपुरा विधायक एचडी रेवन्ना भी आरोपी है।

    Hero Image
    विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने यौन उत्पीड़न मामले में सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। हासन लोकसभा सांसद प्रज्‍वल रेवन्‍ना यौन उत्‍पीड़न से जुड़े वीडियो वायरल होने के बाद से ही विदेश में फरार है। अब एक विशेष एमपी-एमएलए अदालत ने यौन उत्पीड़न मामले में जेडीएस सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अदालत ने शनिवार को प्रज्वल के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न मामले में वारंट जारी किया है, जिसमें उसके पिता और होलेनरासीपुरा विधायक एचडी रेवन्ना भी आरोपी है।

    जमानत पर बाहर है पिता एचडी रेवन्‍ना

    पूर्व प्रधानमंत्री एच डी देवेगौड़ा के बेटे एचडी रेवन्ना एक महिला के अपहरण के आरोप में चार दिन की पुलिस हिरासत के बाद सात दिन जेल में बिताने के बाद जमानत पर हैं।

    एनडीए के हासन लोकसभा उम्मीदवार प्रज्वल के खिलाफ तीन महिलाओं द्वारा यौन उत्पीड़न के तीन मामले दर्ज हैं, जो अभी फरार है, उसके खिलाफ इंटरपोल की ओर से ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया है।

    प्रज्वल के लिए परेशानी तब शुरू हुई जब बड़ी संख्या में स्पष्ट वीडियो सामने आए थे, जिसमें कथित तौर पर उनके द्वारा महिलाओं का यौन उत्पीड़न किया गया था।

    इसके बाद कर्नाटक सरकार ने महिलाओं पर प्रज्वल के कथित अत्याचारों की जांच के लिए कर्नाटक राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी की सिफारिशों पर एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया।