नोटबंदी पर अन्ना ने की मोदी की खुलकर तारीफ, बताया क्रांतिकारी फैसला
अन्ना ने कहा 'सरकार के इस फैसले से काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकियों की फंडिंग पर रोक लगेगी।
अहमदनगर, (पीटीआई)। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले समाजसेवी अन्ना हजारे ने नोटबंदी पर मोदी सरकार के फैसले की खुलकर तारीफ की है। अन्ना ने मोदी सरकार के इस फैसले को बड़ा और क्रांतिकारी बताया है।
अन्ना हजारे ने कहा कि 500 और 1000 के नोट बंद होने से देश में काले धन पर रोक लगेगी।
अन्ना ने कहा 'सरकार के इस फैसले से काला धन, भ्रष्टाचार और आतंकियों की फंडिंग पर रोक लगेगी। पिछली सरकार ने काले धन पर रोक लगाने के लिए कभी इच्छाशक्ति नहीं दिखाई थी। मौजूदा सरकार ने बेहतरीन कदम उठाया है इससे लोकतंत्र मजबूत होगा।'
नोटबंदी पर बिल गेट्स ने की पीएम मोदी की तारीफ, बताया साहसिक फैसला
उन्होंने कहा कि अब सरकार को चुनावी प्रक्रिया में लगने वाले ब्लैक मनी को खत्म करने का बीड़ा उठाना चाहिए।
अन्ना ने आरोप लगाया कि लगभग सभी पार्टियां चुनावों के लिए कैश में दान लेते हैं। उन्होंने कहा 'लेकिन दानदाताओं को 20 हजार रुपये से कम की रसीद दी जाती है, जिससे वे इनकम टैक्स और आरटीआई के रडार में नहीं आएं। अन्ना ने कहा कि अब सरकार को चुनावी प्रक्रिया को साफ-सुथरी बनाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।