Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश: दलित नाबालिगों पर बिजली के झटके से हमले के आरोप में 6 गिरफ्तार, सरकारी हॉस्टल की है घटना

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में एक सरकारी छात्रावास में दो नाबालिग दलितों को बिजली के झटके देने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें एक नाबालिग भी शामिल है। पुलिस के अनुसार यह घटना 7 अगस्त को हुई थी और 9 अगस्त को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद प्रकाश में आई।

    Hero Image
    दलित नाबालिगों पर बिजली के झटके से हमले के आरोप में 6 गिरफ्तार (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, दाचेपल्ली। आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के सरकारी बीसी कल्याण छात्रावास में दो नाबालिग दलितों को बिजली के झटके देने के आरोप में एक नाबालिग समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है।

    पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह घटना सात अगस्त को हुई। यह मामला नौ अगस्त को तब सामने आया जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ। पालनाडु जिले के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) पी. जगदीश ने बताया, नाबालिग समेत छह लड़कों ने सरकारी छात्रावास में नाबालिग दलित को कथित तौर पर बिजली का झटका देने की कोशिश की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाहरी हैं दो आरोपी

    नाबालिग आरोपित को 22 अगस्त तक हिरासत में रखा गया है, जबकि अन्य आरोपित के मामले में अदालत के निर्णय का इंतजार है। दो आरोपित बाहरी हैं, जबकि अन्य तीन उसी छात्रावास में रहते हैं।

    मामला दर्ज

    डीएसपी के अनुसार, यह हमला पूर्व नियोजित था, क्योंकि एक पीड़ित को लड़की के साथ अपने संबंध समाप्त करने के लिए कई बार चेतावनी दी गई थी।

    अनुसूचित जातियों और अनुसूचित जनजातियों (अत्याचारों की रोकथाम) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।