Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश के शख्स ने गर्भवती पत्नी को लगाया HIV संक्रमित खून का इंजेक्शन, सामने आई हैरान कर देने वाली वजह

    By AgencyEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Sun, 18 Dec 2022 02:52 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश में एक शख्स ने अपनी गर्भवती पत्नी को एचआईवी संक्रमित खून का इंजेक्शन लगवा दिया। वह उसे एक झोलाछाप डाक्टर के पास ले गया था। पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश के शख्स ने गर्भवती पत्नी को लगाया HIV संक्रमित खून का इंजेक्शन

    अमरावती, आइएएनएस। आंध्र प्रदेश में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर अपनी गर्भवती पत्नी को तलाक देने का बहाना खोजने के लिए एचआईवी संक्रमित खून का इंजेक्शन लगवाया। ताडेपल्ली पुलिस ने एम. चरण को उसकी पत्नी द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद गिरफ्तार किया कि उसने एक झोलाछाप की मदद से उसे एचआईवी संक्रमित खून का इंजेक्शन लगाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    झोलाछाप डाक्टर से लगवाया इंजेक्शन

    पीड़िता ने पुलिस को बताया कि चरण उसे तलाक देने के लिए उचित बहाना ढूंढ रहा था और योजना के अनुसार वह उसे झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गया। उसे बताया गया कि इंजेक्शन गर्भावस्था के दौरान अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने के लिए था।

    ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश सरकार का अहम फैसला, छात्रों की शिक्षा में सुधार के लिए उठाया ये कदम

    दहेज के लिए प्रताड़ित करता है पति

    पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा कि एक अस्पताल में स्वास्थ्य जांच के दौरान वह यह जानकर चौंक गई कि वह एचआईवी पॉजिटिव है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित कर रहा था और एक लड़के को जन्म देने पर भी जोर दे रहा था।

    चरण से पूछताछ कर रही पुलिस

    दंपति की एक बेटी है। पुलिस ने कहा कि वे चरण से पूछताछ कर रहे हैं और पीड़िता की मेडिकल जांच के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

    ये भी पढ़ें:

    स्टार रेटिंग से पता ही नहीं चलेगा आपके खाने में सॉल्ट, शुगर या फैट जरूरत से अधिक है- विशेषज्ञ

    Fact Check : दक्षिण अफ्रीका के रिजर्व पार्क का वीडियो मध्‍य प्रदेश में शेर दिखने के नाम से वायरल