Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra Pradesh: पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को मिली बड़ी राहत, आंध्र प्रदेश HC ने तीन मामलों में जमानत दी; लगाई ये शर्त

    By Jagran News Edited By: Abhinav Atrey
    Updated: Wed, 10 Jan 2024 03:54 PM (IST)

    Andhra Pradesh High Court आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट से बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को बड़ी राहत दी। हाई कोर्ट ने नायडू को तीन मामलों में जमानत दे दी। पूर्व सीएम पिछले कई महीनों से जेल में बंद चल रहे थे। जमानत देते हुए हाई कोर्ट ने उन्हें तीनों मामलों की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया।

    Hero Image
    पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू को मिली बड़ी राहत (फाइल फोटो)

    एएनआई, अमरावती। आंध्र प्रदेश हाई कोर्ट से बुधवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को बड़ी राहत दी। हाई कोर्ट ने नायडू को तीन मामलों में जमानत दे दी। पूर्व सीएम पिछले कई महीनों से जेल में बंद चल रहे थे। जमानत देते हुए हाई कोर्ट ने उन्हें तीनों मामलों की जांच में सहयोग करने का आदेश दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू के खिलाफ इनर रिंग रोड मामला, शराब मामला और रेत नीति मामला में जांच चल रही है।

    हाई कोर्ट ने यह भी आदेश दिया है कि सार्वजनिक बैठकों और मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहीं भी मामले से जुड़ी बातों का जिक्र न किया जाए।

    ये भी पढ़ें: Covid-19 Update: 24 घंटे में देश में कोरोना के 605 नए मामले, एक्टिव केसों की संख्या में आई गिरावट