Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेज पर डांस करते-करते दांत से मुर्गी का काटा सिर, रोंगटे खड़े कर देगी आंध्र प्रदेश के डांसर की करतूत; FIR दर्ज

    Updated: Sat, 13 Jul 2024 10:10 AM (IST)

    Andhra Pradesh Police पेटा इंडिया ने एक बयान में कहा है कि सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक शख्स ने डांस शो में मुर्गी का सिर काटकर उसे बर्बरतापूर्वक मार डाला। इस मामले में पेटा इंडिया ने अनकापल्ली के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर डांसर और आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है।

    Hero Image
    मुर्गी का सिर काटकर मारने के आरोप में डांसर पर केस दर्ज। (फोटो, पेटा इंडिया इंस्टाग्राम)

    डिजिटल डेस्क, विशाखापट्टनम। आंध्र प्रदेश में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। विशाखापट्टनम के पास अनकापल्ली जिले में एक डांस शो के दौरान एक प्रतिभागी ने जानबूझकर मुर्गी का सिर काटकर उसे मार डाला, जिसके बाद पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानवरों के लिए हित के लिए काम करने वाली संस्था पेटा (PETA) इस मामले का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। पेटा ने ही शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत की थी।

    डांसर और आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

    पेटा इंडिया ने एक बयान में कहा, "सोशल मीडिया पर एक विचलित करने वाला वीडियो सामने आया। वीडियो में एक शख्स ने डांस शो में मुर्गी का सिर काटकर उसे बर्बरतापूर्वक मार डाला, पेटा इंडिया ने अनकापल्ली जिला पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर डांसर और आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई।"

    कई धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज

    पेटा ने बयान में आगे कहा है कि एफआईआर भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत दर्ज की गई है। कार्यक्रम में मौजूद किसी ने इस घटना की वीडियो बना ली और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

    दुर्व्यवहार करने वालों का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाए

    पेटा इंडिया ने पुलिस से मांग करते हुए कहा है कि पशुओं के साथ दुर्व्यवहार करने वालों का मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन किया जाए और उन्हें परामर्श दिया जाए। क्योंकि जानवरों के साथ गलत आचरण करना मनोवैज्ञानिक गड़बड़ी का संकेत है।

    ये भी पढ़ें: गोवा के क्लब में गलत हरकत करने पर IPS ऑफिसर हुआ था सस्पेंड, अब 11 महीने बाद राष्ट्रपति मुर्मु ने रद्द किया निलंबन