Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसी और से हुई प्रेमिका की सगाई तो प्रेमी ने कर दिया चाकू से हमला, तेजाब भी फेंका; हैरान कर देगा ये खौफनाक मामला

    Updated: Fri, 14 Feb 2025 03:57 PM (IST)

    आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले में एक युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर चाकू से हमला किया। पूर्व प्रेमी युवती की किसी और से सगाई होने से नाराज था। युवक ने अपनी पूर्व प्रेमिका पर बाथरूम साफ करने वाले तेजाब से भी हमला किया। घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है। आरोपी फरार है।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश में एक पूर्व प्रेमी ने युवती पर चाकू से हमला किया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, पेरामपल्ली। आंध्र प्रदेश के अन्नामय्या जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक युवती की सगाई से नाराज उसके पूर्व प्रेमी ने उसपर कई बार चाकू से वार कर दिया। इतना ही नहीं युवती पर बाथरूम साफ करने वाले तेजाब से भी हमला किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पूरे मामले ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। अन्नामय्या जिले के पुलिस अधीक्षक बी कृष्ण राव ने बताया कि मदनपल्ले के गणेश (24) ने आज सुबह करीब सात बजे गुर्रमकोंडा मंडल के पेरमपल्ली गांव में महिला पर उस समय हमला किया। हमलावर ने ऐसे वक्त पर हमला किया जब, युवती के माता-पिता मवेशियों की देखभाल करने गए हुए थे।

    किसी से हुई सगाई से नाराज था युवक

    अन्नामय्या जिले के पुलिस अधीक्षक बी कृष्ण राव ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि पीड़िता की हाल के दिनों में ही सगाई हुई थी, उसने अपने पूर्व प्रेमी गणेश से कहा कि वह अपने रिश्ते को और आगे नहीं रखना चाहती है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिला ने आज सुबह उसे बात करने के लिए घर बुलाया था। इसी दौरान युवक ने हमला बोल दिया।

    युवती से मिलने पहुंचा प्रेमी

    युवती के बुलाने पर गणेश उससे मिलने के लिए पहुंचा। एसपी ने बताया कि मुलाकात के दौरान बहस हुई और कथित तौर पर उस व्यक्ति ने उसे चाकू मार दिया और उस पर तेजाब से हमला कर दिया। पुलिस ने कहा कि घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार है। उसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीमों का गठन किया गया है।

    युवती अस्पताल में भर्ती

    पुलिस ने घायल युवती को स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस अधिकारी बी कृष्ण राव ने कहा कि महिला को तेजाब हमले में सात बार चाकू घोंपा गया और वह जल गई।

    सीएम ने की हमले की निंदा

    आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने इस घटना की निंदा की है। उन्होंने अधिकारियों को हमलावर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री के हवाले से एक आधिकारिक बयान में कहा गया, "पीड़िता के बेहतर इलाज के लिए सभी कदम उठाए जाएं। सरकार पीड़िता और उसके परिवार के साथ खड़ी रहेगी।"

    यह भी पढ़ें: लव ट्रायंगल, एक लड़की की खुदकुशी; 10 साल तक चला केस फिर भी दोषी कोई नहीं! पढ़ें क्या है मामला