Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बीआर अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

    Updated: Fri, 19 Jan 2024 11:45 PM (IST)

    Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को यहां 400 करोड़ रुपये की लागत से बनी बीआर अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और इसे स्टेच्यू आफ सोशल जस्टिस बताया। यह प्रतिमा 81 फुट ऊंचे कंक्रीट के आधार पर स्थापित की गई है। प्रतिमा से जुड़े परिसर में कई सुविधाएं मौजूद हैं।

    Hero Image
    आंध्र प्रदेश में आंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण। (फोटो- एएनआई)

    पीटीआई, विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को यहां 400 करोड़ रुपये की लागत से बनी बीआर अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया और इसे 'स्टेच्यू आफ सोशल जस्टिस' बताया।

    परिसर में कई सारी सुविधाएं

    यह प्रतिमा 81 फुट ऊंचे कंक्रीट के आधार पर स्थापित की गई है। प्रतिमा से जुड़े परिसर में बीआर अंबेडकर अनुभव केंद्र, दो हजार सीटों वाला सम्मेलन केंद्र, फूड कोर्ट, बच्चों के खेलने का क्षेत्र, संगीतमय फव्वारा और अन्य सुविधाएं भी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ेंः PM Modi Live News: केरल के दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी, गुरुवायूर मंदिर में की पूजा-अर्चना; इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

    रेड्डी ने सभा को किया संबोधित

    इस अवसर पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करते हुए रेड्डी ने कहा, आज विजयवाड़ा में हम एक अमर समाज सुधारक की प्रतिमा का अनावरण कर रहे हैं, जिन्होंने हमारे देश में सदियों पुराने सामाजिक, वित्तीय और महिलाओं के इतिहास को बदल दिया।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जब कोई अमेरिका के बारे में सोचता है तो स्टेच्यू आफ लिबर्टी का ख्याल आता है। लेकिन अब से स्टेच्यू आफ सोशल जस्टिस की गूंज भारत में सुनाई देगी।

    comedy show banner
    comedy show banner