Andhra Pradesh: नायडू सरकार का बड़ा फैसला, राज्य के वक्फ बोर्ड को किया भंग
आंध्र प्रदेश की चंद्रबाबू नायडू सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से कहा गया है कि वक्फ संप ...और पढ़ें

अमरावती, जागरण: State Waqf Board dissolved: आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य वक्फ बोर्ड को भंग कर दिया है। सरकार ने कहा है कि सुशासन को बढ़ावा देने, वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा और वक्फ बोर्ड के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया है। जल्द ही नए वक्फ बोर्ड का गठन किया जाएगा।
राज्य सरकार ने 21 अक्टूबर, 2023 को जारी सरकारी आदेश को रद कर दिया, जिसके तहत 11 सदस्यीय वक्फ बोर्ड का गठन किया गया था। उनमें से तीन निर्वाचित सदस्य थे जबकि शेष नामांकित थे।
शनिवार को जारी सरकारी आदेश में कहा गया, सुशासन, वक्फ संपत्तियों की रक्षा करने और वक्फ बोर्ड के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने लिए सरकार ने उस आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस ले लिया है जिसके तहत वक्फ बोर्ड का गठन किया गया था।
सरकार ने रविवार को स्पष्ट किया कि राज्य वक्फ बोर्ड को कुछ चिंताओं के कारण भंग किया गया। बोर्ड के गठन के आदेश की वैधता पर सवाल उठाते हुए याचिकाएं दायर की गई थीं। राज्य सरकार ने इस निर्णय पर पहुंचते समय याचिकाओं के संबंध में हाई कोर्ट की टिप्पणियों पर भी विचार किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।