Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra Pradesh: ट्रक और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर, 5 की मौके पर हुई मौत; चालक फरार

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 17 May 2023 02:35 PM (IST)

    Hit And Run Accident In AP तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब महिलाएं राज्य के पलनाडू जिले के पुलीपाडु गांव में मिर्च की फसल लेने जा रही थीं।

    Hero Image
    Andhra Pradesh: ट्रक और ऑटोरिक्शा की भीषण टक्कर, 5 की मौके पर हुई मौत; चालक फरार

    पोंडुगुला, (आंध्र प्रदेश) एजेंसी। Hit And Run Accident In AP: आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले के एक गांव में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, सात गंभीर रूप से घायल हुए है। सभी महिलाएं ऑटोरिक्शा में सवार थी और तभी तेज रफ्तार ट्रक से भीषण टक्कर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुबह-सुबह हुआ भीषण हादसा

    हादसा उस समय हुआ जब महिलाएं राज्य के पलनाडू जिले के पुलीपाडु गांव में मिर्च की फसल लेने जा रही थीं। हादसे की जानकारी देते हुए गुड़जाला अनुमंडलीय पुलिस अधिकारी ए. पल्लपु राजू ने बताया कि गुडुरु से लखनऊ जा रहे नींबू से लदे एक ट्रक ने सुबह करीब 4 बजकर 42 मिनट पर ऑटोरिक्शा को तेज टक्कर मारी और फिर आगे निकल गई।

    ऑटोरिक्शा में सवार थी 12 महिलाएं

    घायलों को तेलंगाना के मिरयालगुडा के एक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना के दौरान ऑटोरिक्शा में 12 महिलाएं सवार थी, जिसमें से 6 की मौत हो गई। पुलिस ने आईपीसी की धारा 304 (ए) और 337 के तहत मामला दर्ज कर दिया है।

    comedy show banner
    comedy show banner