आंध्र प्रदेश में भी राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा मामला, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को लगा दिया ठिकाने; ऐसे खुली पोल
आंध्र प्रदेश में एक महिला ने शादी के कुछ ही दिनों बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवा दी। पुलिस को नहर में एक व्यक्ति की सड़ी हुई लाश मिली, जिसकी पहचान टैटू से हुई। मृतक के परिवार ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया। जांच में पता चला कि पत्नी ऐश्वर्या और उसके प्रेमी बैंक मैनेजर तिरुमल राव ने हत्या की योजना बनाई थी।

पुलिस को एक नहर में व्यक्ति की लाश बरामद हुई, जो काफी हद तक सड़ चुकी थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश में भी इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड जैसा एक मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने शादी के कुछ ही दिनों बाद प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की हत्या करवा दी और फिर दोनों का प्लान लद्दाख भाग जाने का था।
पुलिस को एक नहर में व्यक्ति की लाश बरामद हुई, जो काफी हद तक सड़ चुकी थी। टैटू से पहचान होने के बाद मृतक के परिवार वालों ने उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया। चौंकाने वाली बात ये है कि हत्या के बाद भी उसकी पत्नी ससुराल में ही रह रही थी। पुलिस ने अब पूरे खेल का पर्दाफाश कर दिया है।
बैंक मैनेजर के साथ था अफेयर
पूरा मामला आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले का है। यहां एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कॉरपोरेशन में सुजाता नाम की महिला सफाई कर्मी के तौर पर काम करती थी। सुजाता का बैंक के मैनेजर तिरुमल राव के साथ अफेयर था। राव की शादी 8 साल पहले हो चुकी थी, लेकिन उसका कोई बच्चा नहीं था।
इसी दौरान सुजाता की जगह उसकी 23 वर्षीय बेटी ऐश्वर्या ने नौकरी जॉइन कर ली और राव के साथ उसका भी प्रेम प्रसंग शुरू हो गया। सुजाता इसके लिए तैयार नहीं थी और उसने ऐश्वर्या की शादी लैंड सर्वेयर और डांसर तेजेश्वर के साथ तय कर दी। लेकिन शादी के कुछ दिनों पहले ही ऐश्वर्या कहीं चली गई।
शादी के बाद करवा दी हत्या
कुछ वक्त बाद उसने तेजेश्वर को यकीन दिलाया कि वह उससे प्यार करती है और उसी से शादी करना चाहती है, लेकिन उसकी मां दहेज नहीं दे पाएगी। तेजेश्वर के परिवार को शक था कि ऐश्वर्या का किसी से अफेयर चल रहा है, लेकिन तेजेश्वर ने परिवार की मर्जी के खिलाफ जाकर 18 मई को उससे शादी कर ली।
इधर राव और ऐश्वर्या ने प्लान बनाया कि वह तेजेश्वर को ठिकाने लगा देंगे और इसके बाद लद्दाख भाग जाएंगे। राव ने बैंक में लोन लेने आए तीन लोगों को 2 लाख रुपये देकर तेजेश्वर का काम तमाम करने को कहा। तीनों ने लैंड सर्वे के बहाने तेजेश्वर को कार में बिठाया और एक जगह ले जाकर उसका गला रेत दिया। वारदात के बाद उन्होंने लाश को नहर में फेंक दिया।
राव ने बैंक से 20 लाख रुपये का लोन लिया और लद्दाख की टिकट करवा ली। उनका प्लान था कि लाश कभी मिलेगी नहीं और ऐश्वर्या कुछ दिन अपने ससुराल में रहकर घर लौट जाने की बात कहेगी और फिर राव के साथ लद्दाख भाग जाएगी। लेकिन उनका प्लान फेल हो गया और पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।