Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Andhra Pradesh: मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने PM मोदी से मुलाकात, पोलावरम सिंचाई परियोजना के संशोधित लागत अनुमान की मंजूरी मांगी

    By Aditi ChoudharyEdited By:
    Updated: Mon, 22 Aug 2022 02:55 PM (IST)

    Andhra Pradesh के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की और गोदावरी नदी पर बनाई जा रही पोलावरम सिंचाई परियोजना के संशोधित लागत अनुमान को जल्द से जल्द मंजूरी देने की मांग की।

    Hero Image
    मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने PM मोदी से की मुलाकात

    नई दिल्ली, एजेंसी। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजधानी दिल्ली में मुलाकात कर गोदावरी नदी पर बनाई जा रही पोलावरम सिंचाई परियोजना के संशोधित लागत अनुमान को जल्द से जल्द मंजूरी देने की मांग की। इसके अलावा आंध्र के सीएम ने अन्य कई परियोजनाओं को लेकर भी प्रधामनंत्री से गहन चर्चा की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार मुलाकात की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारिक सूत्रों की मानें तो राजधानी दिल्ली में पीएम मोदी के साथ अपनी 40 मिनट की लंबी बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने पोलावरम परियोजना पर चर्चा की और संशोधित लागत अनुमान को जल्द से जल्द मंजूरी देने की मांग रखी। इसके अलावा राज्य के विजयनगरम जिले में प्रस्तावित भोगापुरम हवाई अड्डे की मंजूरी, मेडिकल कॉलेजों की स्थापना और राज्य सरकार को विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के तहत धन जारी करने की मांग करते हुए अन्य विकास परियोजनाओं पर अपनी बात रखी।

    बता दें कि मुख्यमंत्री रेड्डी केंद्र सरकार से सिंचाई परियोजना के लिए 55,548 करोड़ रुपये के संशोधित लागत अनुमान को मंजूरी देने की मांग कर रहे हैं। सीएम का कहना है कि राज्य सरकार पुनर्वास और पुनःस्थापन कार्यों में भारी लगात होने के कारण परियोजना का काम आगे नहीं बढ़ा पा रही है।

    पोलावरम सिंचाई परियोजना के लिए इससे पहले अनुमानित लागत 35,000 करोड़ रुपये थी, जिसका उद्देश्य 2.91 लाख हेक्टेयर की सिंचाई करना, 960 मेगावाट बिजली पैदा करना और उद्योगों और आंध्र प्रदेश के 540 गांवों की पानी की जरूरतों को पूरा करना है।

    गौरतलब है कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिवसीय दौरे पर हैं। राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद आज उनके केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह से मिलने की संभावना है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिलकर सीएम आंध्र प्रदेश में बिजली राजस्व घाटे और तेलंगाना द्वारा लंबित बकाए के भुगतान का मुद्दा उठाएंगें।