Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Anant Ambani Padyatra: धार्मिक यात्रा पर निकले अनंत अंबानी, जामनगर से द्वारका तक कर रहे पदयात्रा

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 03:00 AM (IST)

    देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अनंत अंबानी इन दिनों अपने जामनगर से द्वारका तक की धार्मिक पदयात्रा पर हैं। 29 मार्च को 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले 29 वर्षीय अनंत प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। वह रात्रि के समय करीब सात घंटे पैदल चलते हैं और वह आठ अप्रैल को अपने 30वें जन्मदिवस से एक दिन पहले द्वारका पहुंचेंगे।

    Hero Image
    जामनगर से द्वारका तक पदयात्रा कर रहे अनंत अंबानी (फोटो- सोशल मीडिया)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के छोटे पुत्र अनंत अंबानी इन दिनों अपने गृह नगर व कर्मभूमि जामनगर से द्वारका तक की धार्मिक पदयात्रा पर हैं।

    प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे अनंत

    29 मार्च को 170 किलोमीटर की पदयात्रा पर निकले 29 वर्षीय अनंत प्रतिदिन लगभग 20 किलोमीटर की दूरी तय कर रहे हैं। वह रात्रि के समय करीब सात घंटे पैदल चलते हैं और वह आठ अप्रैल को अपने 30वें जन्मदिवस से एक दिन पहले द्वारका पहुंचेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे

    अनंत अंबानी इस अनुभव से अभिभूत हैं कि रास्ते में उन्हें लोगों के मन में भरपूर श्रद्धा और सद्भावना देखने को मिली। कई लोग इस पदयात्रा में उनके साझीदार भी बने। अनंत की यह पदयात्रा इसलिए खास है क्योंकि मोटापे, फेफड़े की परेशानी जैसी कई शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे हैं।

    रोगों की परवाह किए बिना यह पदयात्रा पूरे मनोभाव से कर रहे हैं। चलते हुए हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और देवी स्त्रोत का जाप कर रहे हैं। बद्रीनाथ, केदारनाथ, कामाख्या, नाथद्वारा जैसे कई धार्मिक स्थलों पर लगातार भ्रमण करते हैं।

    हाल ही में खोला है वंतारा

    उल्लेखनीय है कि वह दुनिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी की देखरेख करते हैं और देश की सबसे बड़ी नई ऊर्जा परिवर्तन परियोजनाओं का निर्देशन करते हैं। साथ ही वंतारा पशु आश्रय की भी स्थापना उन्होंने की है, जिसका उद्घाटन हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।