गुजरात के नए मुख्यमंत्री की दौड़ में आनंदीबेन सबसे आगे
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम पद पर मुहर लगने के साथ ही राज्य के नए मुख्यमंत्री की तलाश तेज हो गई है। इस सूची में राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल का नाम सबसे ऊपर है। भिखू दलसाणिया, सौरभ पटेल, नितिन पटेल भी दावेदार माने जा रहे हैं। भाजपा महासचिव अमित शाह का नाम भी चर्चा में है। जानकारी के अनुसार 21 मई को
अहमदाबाद। गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएम पद पर मुहर लगने के साथ ही राज्य के नए मुख्यमंत्री की तलाश तेज हो गई है। इस सूची में राजस्व मंत्री आनंदीबेन पटेल का नाम सबसे ऊपर है। भिखू दलसाणिया, सौरभ पटेल, नितिन पटेल भी दावेदार माने जा रहे हैं। भाजपा महासचिव अमित शाह का नाम भी चर्चा में है।
जानकारी के अनुसार 21 मई को विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें नए नेता का चुनाव होगा और इस पर केंद्रीय नेतृत्व औपचारिक मुहर लगाएगा। इसी दिन विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया गया है। इस बीच, राज्य के भाजपा प्रभारी ओम माथुर गांधीनगर पहुंच गए हैं। उन्हें ही चुनाव पर्यवेक्षक बनाया गया है।
गौरतलब है कि आंनदीबेन को मोदी का बेहद करीबी माना जाता है और मंत्रिमंडल में वह वरिष्ठतम सदस्य भी हैं। वैसे भी मोदी के चुनाव प्रचार में व्यस्त रहने के दौरान आनंदीबेन ही कामकाज संभाल रही थीं और मंत्रिमंडल के बैठक की अध्यक्षता कर रही थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।