Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आनंदा डेयरी अब दिल्ली से निकलकर उत्तर भारत में पांव पसारने की तैयारी में

    By Bhupendra SinghEdited By:
    Updated: Sat, 05 May 2018 08:52 PM (IST)

    डेयरी बाजार में अपने पांव जमा चुकी आनंदा डेयरी अब दिल्ली एनसीआर से निकलकर उत्तर भारत में पांव पसारने की तैयारी में है।

    आनंदा डेयरी अब दिल्ली से निकलकर उत्तर भारत में पांव पसारने की तैयारी में

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। डेयरी बाजार में अपने पांव जमा चुकी आनंदा डेयरी अब दिल्ली एनसीआर से निकलकर उत्तर भारत में पांव पसारने की तैयारी में है। कंपनी के लक्ष्य पर खासतौर पर उत्तर प्रदेश है जिसके विभिन्न शहरों में अपने आउटलेट खोलने से लेकर उत्पादों की पहुंच को आसान बनाने की कंपनी की योजना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    -यूपी में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

    उप्र समेत समूचे उत्तर भारत में विस्तार करेगी आनंदा डेरी

    आनंदा की योजना इस वर्ष कंपनी द्वारा संचालित 500 आउटलेट खोलने की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर खास फोकस है। कानपुर में कंपनी इस साल 150 आउटलेट खोलेगी। इसके लिए 10 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अतिरिक्त दीक्षित ने बताया कि कंपनी की योजना उत्तर प्रदेश में एक नई मैन्यूफैक्चरिंग इकाई लगाने की भी योजना है। यूपी इन्वेस्टर समिट 2018 में कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा भी की थी। इसके तहत न केवल नई इकाई लगाने की योजना है बल्कि प्रदेश में दूध एकत्र करने के तंत्र को भी मजबूत बनाना है।

    कंपनी की योजना अपने उत्पादों की श्रृंखला को विस्तृत बनाने की है। इसके तहत कंपनी 25 नए उत्पाद आने वाले समय जोड़ेगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018 के लिए 1500 करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य रखा है।

    दूध के भंडारण के लिए कंपनी की पहुंच फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और पंजाब के पांच हजार गांवों तक है। इस प्रक्रिया में कंपनी के साथ दो लाख से भी अधिक किसान जुड़े हुए हैं। कंपनी की मौजूदा उत्पादन क्षमता 15 लाख लीटर दूध प्रतिदिन की है। कंपनी करीब आठ लाख लीटर दूध किसानों से रोजाना एकत्र करती है।