आनंदा डेयरी अब दिल्ली से निकलकर उत्तर भारत में पांव पसारने की तैयारी में
डेयरी बाजार में अपने पांव जमा चुकी आनंदा डेयरी अब दिल्ली एनसीआर से निकलकर उत्तर भारत में पांव पसारने की तैयारी में है।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। डेयरी बाजार में अपने पांव जमा चुकी आनंदा डेयरी अब दिल्ली एनसीआर से निकलकर उत्तर भारत में पांव पसारने की तैयारी में है। कंपनी के लक्ष्य पर खासतौर पर उत्तर प्रदेश है जिसके विभिन्न शहरों में अपने आउटलेट खोलने से लेकर उत्पादों की पहुंच को आसान बनाने की कंपनी की योजना है।
-यूपी में 500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी
उप्र समेत समूचे उत्तर भारत में विस्तार करेगी आनंदा डेरी
आनंदा की योजना इस वर्ष कंपनी द्वारा संचालित 500 आउटलेट खोलने की है। कंपनी के प्रबंध निदेशक राधेश्याम दीक्षित ने बताया कि उत्तर प्रदेश पर खास फोकस है। कानपुर में कंपनी इस साल 150 आउटलेट खोलेगी। इसके लिए 10 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। इसके अतिरिक्त दीक्षित ने बताया कि कंपनी की योजना उत्तर प्रदेश में एक नई मैन्यूफैक्चरिंग इकाई लगाने की भी योजना है। यूपी इन्वेस्टर समिट 2018 में कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 500 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा भी की थी। इसके तहत न केवल नई इकाई लगाने की योजना है बल्कि प्रदेश में दूध एकत्र करने के तंत्र को भी मजबूत बनाना है।
कंपनी की योजना अपने उत्पादों की श्रृंखला को विस्तृत बनाने की है। इसके तहत कंपनी 25 नए उत्पाद आने वाले समय जोड़ेगी। कंपनी ने वित्त वर्ष 2018 के लिए 1500 करोड़ रुपये के टर्नओवर का लक्ष्य रखा है।
दूध के भंडारण के लिए कंपनी की पहुंच फिलहाल पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और पंजाब के पांच हजार गांवों तक है। इस प्रक्रिया में कंपनी के साथ दो लाख से भी अधिक किसान जुड़े हुए हैं। कंपनी की मौजूदा उत्पादन क्षमता 15 लाख लीटर दूध प्रतिदिन की है। कंपनी करीब आठ लाख लीटर दूध किसानों से रोजाना एकत्र करती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।