भूूूूकंप के झटकों से दहले देश के कई राज्य, जानमाल का नुकसान नहीं
देश कई राज्यों में आज एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए गए। सबसे पहले सुबह निकोबार द्वीप समूह भूकंप के झटकों से हिल गया। ...और पढ़ें

नई दिल्ली, एएनआइ। Earthquake:देश कई राज्यों में आज एक के बाद एक भूकंप के झटके महसूस किए गए। सबसे पहले सुबह निकोबार द्वीप समूह भूकंप के झटकों से हिल गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.5 बताई जा रही है। वहीं, बिहार व झारखंड के भी कई इलाकों में इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटकों केे कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके कुछ देर तक महसूस किए गए। शुरुआती जानकारी के अनुसार, अभी जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
पश्चिम बंगाल के बांकुरा में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। सुबह करीब 10.39 मिनट पर यह झटके आए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 थी। बता दें कि इससे पहले 21 मई को निकोबार द्वीप समूह पर देर रात भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्कैल पर 4.5 दर्ज की गई।
जानें, क्यों आता है भूकंप
धरती की ऊपरी सतह सात टेक्टोनिक प्लेटों से मिल कर बनी है। जहां भी ये प्लेटें एक-दूसरे से टकराती हैं, वहां पर भूकंप का खतरा पैदा हो जाता है। भूकंप तब आता है, जब ये प्लेट्स एक-दूसरे से टकरातीं है।
भूकंप के दौरान ऐसा करने से बचें
भूकंप के दौरान लिफ्ट का इस्तेमाल न करें
बाहर जाने के लिए लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का इस्तेमाल करें
कहीं फंस गए हों तो दौड़ें नहीं
अगर गाड़ी या कोई भी वाहन चला रहे हो तो उसे फौरन रोक दें
वाहन चला रहे हैं तो पुल से दूर सड़क के किनारे गाड़ी रोक लें
भूकंप आने पर तुरंत सुरक्षित और खुले मैदान में जाएं
भूकंप आने पर खिड़की, अलमारी, पंखे आदि ऊपर रखे भारी सामान से दूर हट जाएं

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।