स्पेन में लॉन्च किया गया अमूल का दूध, बाजार में शूरू हो गई आपूर्ति; अब यहां की बारी
गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड (अमूल) ने बुधवार को घोषणा की कि उसने स्पेन और यूरोपीय संघ में अमूल दूध पेश करने के लिए स्पेन की पहली स्तरीय सहकारी संस्था कोऑपरेटिव गनेडेरा डेल वैले डे लॉस पेड्रोचेस (सीओवीएपी) के साथ साझेदारी की है। अमूल दूध को शुरुआत में मैड्रिड बार्सिलोना में लांच किया जाएगा और बाद में इसे पुर्तगाल और लिस्बन में लांच किया जाएगा।

पीटीआई, नई दिल्ली। डेरी उत्पाद बेचने वाली गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड (जीसीएमएमएफ) ने स्पेन में अमूल दूध लॉन्च किया है। इसके लिए उसने वहां की एक सहकारी संस्था सीओवीएपी के साझेदारी की है।
पुर्तगाल और लिस्बन में भी लॉन्च किया जाएगा
इसके माध्यम से, अमूल दूध को शुरुआत में मैड्रिड, बार्सिलोना में लांच किया जाएगा और बाद में इसे पुर्तगाल और लिस्बन में लॉन्च किया जाएगा। भविष्य में, जर्मनी, इटली और स्विट्जरलैंड जैसे देशों में अमूल का दूध का और उसके उत्पाद देखने को मिलेंगे।
बाजार में दूध की आपूर्ति शुरू हो गई है
अमूल दूध का लॉन्च कार्यक्रम मैड्रिड स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित किया गया। जीसीएमएमएफ के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने कहा कि हम छह महीने की शेल्फ लाइफ के साथ अमूल गोल्ड फुल क्रीम दूध टेट्रा पैक में बेचेंगे। बाजार में दूध की आपूर्ति शुरू हो गई है।
जर्मनी, इटली और स्विट्जरलैंड में भी बिकेगा अमूल दूध
भविष्य में, अमूल जर्मनी, इटली और स्विट्जरलैंड सहित अन्य यूरोपीय देशों में दूध और अन्य उत्पाद पेश करने की भी योजना बना रही है।
सीओवीएपी के अध्यक्ष ने कही ये बात
सीओवीएपी के अध्यक्ष रिकार्डो डेलगाडो विजकैनो ने कहा कि अमूल के साथ यह साझेदारी हमें स्पेन में अपने ब्रांड को बढ़ाने में मदद करने के लिए एक और सहकारी के साथ काम करने की अनुमति देता है, जिससे न केवल हमारे अपने डेयरी किसान सदस्यों को बल्कि भारत के भी डेयरी किसान सदस्यों को लाभ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।