Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक

    केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल हो गया है। बताया जा रहा है कि शाह 24 अगस्त को नवा रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों (डीपीजी) की बैठक लेंगे। इस बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात अर्द्ध सैनिक बल के अफसर भी शामिल होंगे।

    By Agency Edited By: Shubhrangi Goyal Updated: Mon, 19 Aug 2024 04:11 PM (IST)
    Hero Image
    छत्तीसगढ़ जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (फोटो-जागरण)

    जागरण न्यूज नेटवर्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं। शाह का तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा फाइनल हो गया है। शाह 23 अगस्त की शाम को यहां पहुंचेंगे। 24 और 25 को बैठक के बाद 25 की शाम को दिल्ली लौट जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बताया जा रहा है कि शाह 24 अगस्त को नवा रायपुर में नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों (डीपीजी) की बैठक लेंगे। इस बैठक में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तैनात अर्द्ध सैनिक बल के अफसर भी शामिल होंगे। इस दौरान नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल विरोधी अभियान और विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे।

    पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत की नागरिकता प्रदान की

    इससे पहले रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नए नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत अहमदाबाद में 188 पाकिस्तानी हिंदुओं को भारत की नागरिकता प्रदान की।

    समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार इस अवसर पर बोलते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार पड़ोसी देशों के हिंदू, जैन, बौद्ध और सिखों सहित उत्पीड़ित अल्पसंख्यकों को नागरिकता प्रदान करने के लिए दृढ़ है। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले भारत गुट की तुष्टिकरण की राजनीति की भी आलोचना की।