Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Covid 19 Vaccination : पीएम मोदी के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी लगवाया कोरोना का टीका

    By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By:
    Updated: Mon, 01 Mar 2021 07:51 PM (IST)

    Covid 19 Vaccination देश में तेजी से हो रहे कोरोना के टीकाकरण के बीच आज गृहमंत्री अमित शाह ने भी वैक्सीन लगवा ली है। अमित शाह को वैक्सीन मेंदाता अस्प ...और पढ़ें

    Hero Image
    गृहमंत्री अमित शाह की फाइल फोटो ।

    नई दिल्ली, एजेंसियां। देश में तेजी से हो रहे कोरोना के टीकाकरण के बीच आज गृहमंत्री अमित शाह ने भी वैक्सीन लगवा ली है। अमित शाह को वैक्सीन गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा लगाई गई है। बता दें कि आज ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीन लगवाई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देशभर में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण आज से शुरू हुआ है। इस चरण में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। देशभर में आज से शुरू हुए कोरोना के दूसरे टीकाकरण में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया है। वहीं, राज्य स्तर में भी कई बड़े नेताओं ने कोरोना का टीका लगवाया है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी कोरोना का टीका लगवाया है। 

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दोपहर एक बजे तक कोविन पोर्टल पर दस लाख से अधिक लोगों ने टीका लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। 

    गौरतलब है कि पहले चरण के कोरोना टीकाकरण में स्वास्थ्य कर्ताओं और फ्रंटलाइन श्रमिकों को वैक्सीन दी गई थी। इस दौरान कोविशील्ड और कोवाक्सिन टीकों की कुल 1.43 करोड़ डोज लगाए गए थे। वहीं, अब टीकाकरण का दूसरा चरण ऐसे समय में आया है जब भारत में कोरोना के नए मामलों में कमी है। 

    वहीं, देश के आठ राज्यों में कोरोना के नए मामलों ने चिंता बढ़ा दी है। इन राज्यों में नए मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। केरल, महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, जम्मू और कश्मीर और मध्य प्रदेश में पिछले दो हफ्तों में रोजाना नए मामलों में तेजी देखी गई है।