Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी के 'विजन 2047' के लिए बनेगा एक्शन प्लान, अमित शाह दिल्ली में कर रहे चिंतन शिविर

    By AgencyEdited By: Manish Negi
    Updated: Fri, 19 May 2023 09:11 AM (IST)

    Amit Shah केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नई दिल्ली में एक चिंतन शिविर की अध्यक्षता कर रहे हैं। चिंतन शिविर में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे। पीएम मोदी के विजन 2047 को लेकर एक्शन प्लान पर चर्चा होगी। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    पीएम मोदी के 'विजन 2047' के लिए बनेगा एक्शन प्लान

    नई दिल्ली, एजेंसी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को दूसरे 'चिंतन शिविर' की अध्यक्षता कर रहे हैं। नई दिल्ली में होने वाले इस चिंतन शिविर में गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसमें पीएम मोदी के 'विजन 2047' को अमल में लाने के लिए एक्शन प्लान पर चर्चा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस चिंतन शिविर का उद्देश्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करना और पीएम मोदी के 'विजन 2047' को लागू करने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार करना है।

    18 अप्रैल को भी हुआ था चिंतन शिविर

    इससे पहले शाह ने 18 अप्रैल को गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के पहले 'चिंतन शिविर' की अध्यक्षता की थी। शाह ने शिविर में साइबर अपराध प्रबंधन, पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, आपराधिक न्याय प्रणाली में आईटी के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन और तटीय सुरक्षा मुद्दों के लिए एक पारिस्थितिकी तंत्र विकसित करने पर जोर दिया था।

    'विजन 2047' पर हुई चर्चा

    पहले 'चिंतन शिविर' का उद्देश्य मंत्रालय के काम की समीक्षा करना और पीएम मोदी के 'विजन 2047' को लागू करने के लिए एक एक्शन प्लान तैयार करना था। यहां शाह ने भर्ती प्रक्रिया को तेजी से शुरू करने की आवश्यकता पर भी ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा था कि भविष्य की रिक्तियों की भर्ती की प्रक्रिया काफी पहले शुरू की जानी चाहिए।

    शाह ने अधिकारियों से कहा था कि विभागीय पदोन्नति समितियों (डीपीसी) की बैठकें नियमित रूप से होनी चाहिए ताकि कर्मचारियों को समय पर पदोन्नति मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए विभिन्न कल्याणकारी उपाय करने पर भी जोर दिया।

    अमित शाह की सलाह

    गृह मंत्री ने तब ट्रेनिंग के महत्व पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के सभी विंगों द्वारा नियमित ट्रेनिंग आयोजित किया जाना चाहिए। शाह ने तब गृह मंत्रालय के अधिकारियों को विकास योजनाओं की निगरानी के लिए क्षेत्र का दौरा करने का सुझाव दिया और सीमावर्ती क्षेत्रों में बाड़ और सड़कों के निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया।