Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपराध पर लगाम लगाने में हो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस का इस्तेमाल: अमित शाह

    By Jagran NewsEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Fri, 25 Aug 2023 11:07 PM (IST)

    केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपराध पर लगाम लगाकर आम जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है। अमित शाह ने कहा कि आपराधिक न्याय प्रणाली से जुड़े तीन विधेयकों में फारेंसिक व तकनीक के इस्तेमाल का प्रावधान किया गया है लेकिन इसका इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाना जरूरी है।

    Hero Image
    विकसित भारत के लिए अत्याधुनिक तकनीक पर आधारित आपराधिक न्याय प्रणाली तैयार करने पर दिया जोर

    नई दिल्ली, जागरण ब्यूरो। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अपराध पर लगाम लगाकर आम जनता की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस जैसे अत्याधुनिक तकनीक के इस्तेमाल पर जोर दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा पर आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन के समापन सत्र में शाह ने साफ किया कि 2047 तक विकसित भारत के लिए आपराधिक न्याय प्रणाली को भी अत्याधुनिक बनाना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या कहा अमित शाह ने ?

    अमित शाह ने कहा कि आपराधिक न्याय प्रणाली से जुड़े तीन विधेयकों में फारेंसिक व तकनीक के इस्तेमाल का प्रावधान किया गया है, लेकिन इसका इस्तेमाल सुनिश्चित किया जाना जरूरी है। सम्मेलन में केंद्रीय एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ सभी राज्यों के डीजीपी भी मौजूद थे।

    गृह मंत्री ने पहले दिन की थी एजेंसियों की उपलब्धियों की सराहना

    सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए गुरुवार को अमित शाह ने मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने में एजेंसियों की उपलब्धियों की सराहना की थी और राज्यों व केंद्रीय एजेंसियों को ड्रग डीलरों और नेटवर्क के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रखने को कहा। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी से निपटने के लिए मोदी सरकार प्रतिबद्ध है और देश व नागरिक की सुरक्षा से जुड़ों मुद्दों को भी इसी प्रतिबद्धता से निपटाया जाएगा।

    शाह ने जम्मू-कश्मीर की आतंकी, पूर्वोत्तर भारत की उग्रवादी और नक्सली हिंसा पर लगाम लगाने के लिए भी सुरक्षा एजेंसियों की सराहना की। लेकिन साथ ही उन्होंने आम जनता को संविधान प्रदत्त अधिकार और न्याय सुनिश्चित कराने को भी अहम बताया। बैठक में वर्चुअल और फीजिकल रूप में पूरे देश से 750 अधिकारियों ने हिस्सा लिया।