'स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएगी मोदी सरकार की 11 साल की उपलब्धियां', अमित शाह बोले- देश के विरासत को संजोने का किया काम
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार की 11 सालों की उपलब्धियां स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएंगी। उन्होंने भारत विकास परिषद के 63वें स्थापना दिवस समारोह में यह बात कही। शाह ने कहा कि सरकार ने देश की विरासत को संजोने के साथ विकास का मार्ग भी प्रशस्त किया है। उन्होंने गरीबों के बैंक खाते खोलने और घरों में पानी पहुंचाने जैसे कार्यों का उल्लेख किया।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के अनुसार मोदी सरकार की 11 सालों की उपलब्धियां स्वर्णिम अक्षरों में लिखी जाएंगी।
भारत विकास परिषद के 63वें स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शाह ने साफ किया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार ने देश के विरासत को संजोने के साथ-साथ विकास का मार्ग भी प्रशस्त किया है।
देश के लिए परिवर्तनकारी रहे 11 साल
उनके अनुसार 2047 तक विकसित भारत बनाना मोदी सरकार की सिर्फ संकल्पना नहीं है, बल्कि यह एक संकल्प भी है। अमित शाह ने मोदी सरकार के 11 सालों को देश के लिए परिवर्तनकारी बताते हुए कहा कि जब भी इतिहाकार देश का इतिहास लिखेंगे, इन 11 सालों को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।
'55 करोड़ गरीब लोगों का खुला खाता'
इस सिलसिले में उन्होंने गरीबों के 55 करोड़ बैंक खाते खोलने, 15 करोड़ घरों में शुद्ध पीने का पानी पहुंचाने, 12 करोड़ घरों में शौचालय बनाने, 10 करोड़ घरों में गैस सिलेंडर पहुंचाने, चार करोड़ गरीबों को पक्का घर देने जैसी योजनाओं का काम किया है। मोदी सरकार के दौरान 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने में मिली सफलता की तारीफ विश्व बैंक समेत तमाम अंतरराष्ट्रीय एजेंसियां कर रही हैं।
गांव-गांव पहुंचा डिजिटल पेमेंट
शाह ने विरासत को भूले बगैर विकास का मार्ग प्रशस्त करने का उदाहरण देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने एक ओर जहां राम मंदिर, काशी, उज्जैन, शारदापीठ और करतारपुर साहिब कोरिडोर बनाने और योग को पूरी दुनिया में स्थापित करने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर साथ-साथ 5जी लाने और डिजिटल पेमेंट को रेड़ी-पटरी वाले तक पहुंचाने, आईआईएम, आइआइटी व एम्म की संख्या तीन गुना बढ़ाने का काम भी किया है।
एक ओर नई शिक्षा नीति में मातृभाषा में पढ़ाई पर जोर दिया गया है, वहीं साइबर सिक्यूरिटी और आर्टफिशियल इंटेलीजेंस के क्षेत्र में भी दुनिया में सबसे आगे निकलने के लिए तैयार है। एक ओर योग को वैश्विक पहचान, तो दूसरी ओर ग्रीन हाइड्रोजन, ड्रोन और कई सारी स्पेस टक्नोलाजी को भारत ने आत्मसात किया है।
मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने, सीएए लाने के साथ ही नक्सलवाद से मुक्ति का मार्ग भी प्रशस्त किया है। इसके साथ ही सहकारिता मंत्रालय के माध्यम के करोड़ों किसानों के जीवन में परिवर्तन लाने का काम किया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।