Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात में 'डायल 112' की शुरुआत... अमित शाह ने मार्च 2026 तक माओवाद के खात्मे के संकल्प दोहराया

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात में डायल 112 आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली का शुभारंभ किया। यह सेवा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से मुक्ति दिलाएगी। शाह ने माओवाद को 2026 तक समाप्त करने और आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति को लागू करने की बात कही। उन्होंने कहा कि गुजरात को एक अभेद्य किला बनाया गया है। अहमदाबाद में एक नए शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन किया गया।

    Hero Image
    गुजरात में डायल 112 आपातकालीन सेवा शुरू (फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को गुजरात सरकार के 'डायल 112 आपातकालीन प्रतिक्रिया सहायता प्रणाली (ईआरएसएस)' का शुभारंभ किया। उन्होंने इसे नए युग की स्मार्ट पुलिसिंग प्रणाली की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। सुरक्षा से संबंधित सेवाओं के लिए यह सिंगल नंबर उपलब्ध होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डायल 112 सेवा गुजरात के लोगों को विभिन्न टोल-फ्री नंबरों जैसे 100 (पुलिस), 108 (एंबुलेंस), 101 (आग), 181 (महिला सहायता), 1058 (बाल हेल्पलाइन) और 1070, 1077 (आपदा) से मुक्ति देगी, जोकि पहले उन्हें भ्रम में डालते थे। शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार के 11 वर्षों में भारत ने दुनिया को यह मजबूत संदेश दिया है कि वह अपने नागरिकों की सुरक्षा के लिए किसी भी हद तक जाएगा।

    शाह ने माओवाद को समाप्त करने का संकल्प दोहराया

    शाह ने माओवाद को 31 मार्च 2026 तक समाप्त करने के केंद्र के संकल्प को दोहराया। साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति को धरातल पर लागू किया। उन्होंने कहा कि मोदी के नेतृत्व में गुजरात को एक अभेद्य किला बनाया गया जोकि पूर्व कांग्रेस सरकारों द्वारा नजरअंदाज किया गया था।

    24 घंटे चालू रहेगा आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र

    डायल 112 प्रोजेक्ट के तहत राज्य आपातकालीन प्रतिक्रिया केंद्र अहमदाबाद में 24 घंटे कार्यरत रहेगा। शाह ने कहा कि यह प्रोजेक्ट मोदी का आंतरिक सुरक्षा के लिए दृष्टिकोण है, जो नागरिकों के अधिकारों और कानून-व्यवस्था को सुनिश्चित करता है। गुजरात ने सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, मादक पदार्थों और साइबर अपराध पर नियंत्रण पाया है। शाह ने रविवार को अहमदाबाद के गोटा वार्ड में लगभग 3.84 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित शहरी स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन किया।

    (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- 'आपराधिक न्याय प्रणाली में एक नए युग का आगाज', अमित शाह बोले- अब मिलेगा तुरंत इंसाफ