Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह देश के सबसे लंबे समय तक रहने वाले गृह मंत्री बने, लालकृष्ण आडवाणी का तोड़ा रिकॉर्ड

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 07:24 AM (IST)

    अमित शाह मंगलवार को भारत के सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह मंत्री बने। एएनआई के अनुसार 30 मई 2019 को कार्यभार संभालने के बाद से 2258 दिनों तक पद पर रहने के साथ अमित शाह ने अब वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। अमित शाह गुजरात के गृह मंत्री भी रहे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं।

    Hero Image
    अमित शाह देश के सबसे लंबे समय तक रहने वाले गृह मंत्री बने (फाइल फोटो)

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमित शाह मंगलवार को भारत के सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह मंत्री बने। एएनआई के अनुसार, 30 मई, 2019 को कार्यभार संभालने के बाद से 2,258 दिनों तक पद पर रहने के साथ, अमित शाह ने अब वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित ने कांग्रेस के दिग्गज नेता को छोड़ा पीछे

    अमित शाह का कार्यकाल कांग्रेस के दिग्गज नेता गोविंद बल्लभ पंत के कार्यकाल से भी आगे निकल गया है, जिससे वर्तमान राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) सरकार में एक प्रमुख स्तंभ के रूप में उनकी स्थिति और मजबूत हो गई है।

    अमित शाह ने यह उपलब्धि 5 अगस्त को हासिल की, जिस दिन उन्होंने 2019 में संसद में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा की थी, जिससे जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हो गया था।

    अमित शाह ने आडवाणी को पीछे छोड़ा

    अमित शाह से पहले, गृह मंत्री के रूप में सबसे लंबे समय तक कार्यकाल देने वाले नेताओं में कांग्रेस नेता गोविंद बल्लभ पंत और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता लाल कृष्ण आडवाणी शामिल हैं।

    इससे पहले, भाजपा के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी 2,256 दिनों (19 मार्च, 1998 से 22 मई, 2004 तक) तक इस पद पर रहे थे। वहीं, अमित शाह 30 मई, 2019 से गृह मंत्री के रूप में कार्यरत हैं और 4 अगस्त, 2025 तक वे 2,258 दिन पूरे कर लेंगे। गोविंद बल्लभ पंत 10 जनवरी, 1955 से 7 मार्च, 1961 तक, कुल 6 वर्ष और 56 दिन तक इस पद पर रहे।

    अमित शाह गुजरात के गृह मंत्री भी रहे

    अमित शाह 30 मई, 2019 को देश के गृह मंत्री बने और 9 जून, 2024 तक इस पद पर रहे। 10 जून, 2024 को वे पुनः गृह मंत्री बने और वर्तमान में इस पद पर कार्यरत हैं। गृह मंत्रालय के अलावा, वे देश के पहले सहकारिता मंत्री भी हैं। अमित शाह गुजरात के गृह मंत्री भी रहे और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं।