Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में तैयार मिलेगा राम मंदिर

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 05 Jan 2023 07:32 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राममंदिर से जुड़ी बड़ी घोषणा की। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर 1 जनवरी 2024 को तैयार ...और पढ़ें

    Hero Image
    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बोले- 1 जनवरी 2024 को अयोध्या में तैयार मिलेगा राम मंदिर

    सबरूम (त्रिपुरा), एएनआइ। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को राम मंदिर से जुड़ी बड़ी घोषणा की। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अयोध्या में 1 जनवरी, 2024 को राम मंदिर तैयार मिलेगा। उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान राहुल गांधी की 'तारीख नहीं बताएंगे' टिप्पणी पर तंज कसते हुए, यह बड़ा ऐलान किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह ने राहुल गांधी को दिया जवाब

    अमित शाह ने दक्षिण त्रिपुरा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'कांग्रेस ने अदालतों में राम मंदिर के निर्माण में बाधा डाली। सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद, मोदीजी ने मंदिर का निर्माण शुरू किया। पीएम मोदी ने भूमि पूजन किया और मंदिर का निर्माण शुरू किया।' इसके साथ ही उन्होंने 2019 के चुनाव प्रचार के दौरान अपनी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष किया।

    'एक जनवरी 2024 को तैयार मिलेगा राम मंदिर'

    केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, '2019 के चुनाव प्रचार के दौरान, कांग्रेस नेता राहुल गांधी कहते थे कि मंदिर वही बनाएंगे...तारीख नहीं बताएंगे। आज, राहुल गांधी और सभी को यह सुनना चाहिए कि 1 जनवरी, 2024 को अयोध्या में लोगों के लिए विशाल और आसमान छूता मंदिर तैयार होगा।'

    5 अगस्त 2020 को पीएम मोदी ने रखी थी आधारशिला

    बता दें कि अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रखी थी और तभी से मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है।

    सुप्रीम कोर्ट ने दिया था फैसला

    देश के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई (वर्तमान में सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में सुप्रीम कोर्ट की पांच-न्यायाधीशों की संविधान पीठ ने 9 नवंबर, 2019 को सर्वसम्मति से अपना फैसला सुनाया था कि अयोध्या में वह भूमि जहां कभी बाबरी मस्जिद थी, रामलला की है। इस फैसले के बाद राम मंदिर निर्माण का रास्ता साफ हुआ था।

    ये भी पढ़ें: Fact Check : रूस के कलाकार की कलाकृति को भगवान जगन्नाथ का दिल बताकर किया जा रहा शेयर

    ये भी पढ़ें: IPO Market 2023 नए साल में फिर रफ्तार पकड़ेगा प्राइमरी मार्केट, ओयो-स्विगी समेत 50 से अधिक कंपनियां कतार में