Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अबकी बार 400 पार' नारों के बीच PM मोदी ने किया यह वादा, बोले- ...ये 140 करोड़ भारतीयों की गारंटी है

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत मंडपम में आयोजित नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड समारोह में एक सभा को संबोधित करते हुए अगले साल शिवरात्रि पर ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। भारत मंडपम में मौजूद लोगों ने अबकी बार 400 पार का जमकर नारा लगाया। ऐसे में पीएम मोदी ने कहा कि यह मोदी की नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की गारंटी है।

    By Agency Edited By: Anurag GuptaUpdated: Fri, 08 Mar 2024 06:55 PM (IST)
    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बड़ी एलान (फोटो: @BJP4India)

    पीटीआई, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी स्थित भारत मंडपम में आयोजित 'नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड' समारोह में एक सभा को संबोधित करते हुए अगले साल शिवरात्रि पर ऐसा ही कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगले शिवरात्रि पर भी ऐसा कार्यक्रम मैं ही करूंगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने क्या कुछ कहा?

    इस बीच, भारत मंडपम में मौजूद लोगों ने 'अबकी बार 400 पार' का जमकर नारा लगाया। ऐसे में पीएम मोदी ने कहा कि यह मोदी की नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों की गारंटी है।

    पीएम मोदी ने पहले कहा था कि आगामी लोकसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भाजपा को 370 सीटें मिलेंगी और राजग की सीटें 400 के पार जाएगी। यह देखते हुए कि लोकसभा चुनाव समीप हैं, पीएम मोदी ने शुक्रवार को कहा,

    मैं आपको गारंटी देता हूं कि अगली शिवरात्रि पर, शायद किसी और तारीख पर, मैं ही ऐसे कार्यक्रम की अध्यक्षता करूंगा।

    यह भी पढें: PM मोदी ने 3 बार झुककर किया प्रणाम, इतिहास सिखाने वाली बेटी से बोले- मैं बहुत डिस्टर्ब हो जाता हूं...

    'देश की जनता ही मेरा परिवार'

    पीएम मोदी ने कहा कि आप सब मेरे परिवार हैं, 140 करोड़ देशवासी मेरे परिवार हैं। मुझे ज्यादा मेरे लिए आप मरते हैं, क्योंकि आपके लिए मैं जीता हूं और जो अपने लिए नहीं जीता है, उसके लिए मरने वाले बहुत होते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि देश की जनता उनका परिवार है।

    यह भी पढ़ें: बदला वाराणसी सीट का भूगोल, 2009 के बाद से चटख होता गया भगवा रंग; पीएम मोदी ने बनाया अभेद किला