Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Trump Tariff News: टैरिफ वॉर के बीच कैसे होंगे भारत-अमेरिका के रिश्ते? विदेश मंत्रालय ने बताया कैसे निकलेगा हल

    मलेशियन एसोसिएशन ऑफ टूर एंड ट्रैवेल एजेंट्स फेयर में हिस्सा लेने के लिए आगामी 18-19 अप्रैल को विदेश राज्य मंत्री पबित्र मार्गरेटा कुआलालंपुर का दौरा करेंगे। इस दौरान वह प्रमुख व्यापारिक नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें भी कर सकते हैं। इस वर्ष के अंत में क्वाड की सालाना बैठक की मेजबानी को लेकर जारी तैयारियों के बीच जायसवाल ने कहा कि क्वाड का भविष्य उज्जवल है।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 17 Apr 2025 11:11 PM (IST)
    Hero Image
    पत्नी ऊषा और तीन बच्चों के साथ भारत आएंगे जेडी वेंस (फोटो: रॉयटर्स)

    पीटीआई, नई दिल्ली। अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का प्रस्तावित दौरा बहुत सकारात्मक है और यह भारत-अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर करेगा, की जानकारी देते हुए विदेश मंत्रालय ने साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन में गुरुवार को कहा कि इस दौरान सभी मुद्दे सामने होंगे और उन पर चर्चा की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसावल ने व्यापार और टैरिफ से जुड़े मुद्दों को लेकर बताया कि वेंस के साथ चर्चा के दौरान इनका समाधान निकाला जाएगा। जायसवाल ने इस दौरान अन्य देशों को लेकर भी कई महत्वपूर्ण मुद्दों की जानकारी दी।

    4 दिनों के दौरे पर आ रहे वेंस

    वेंस का कार्यक्रम आगामी 21 अप्रैल को चार दिनों के भारत दौरे पर आना है। वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे और उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते को शीघ्र अंतिम रूप दिए जाने पर ध्यान दिया जा सकता है। वेंस अपनी भारतीय मूल की पत्नी ऊषा और तीन बच्चों इवान, विवेक एवं मिराबेल के अलावा अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्यों के साथ आएंगे।

    जायसवाल ने कहा, 'यह आधिकारिक दौरा है। वह प्रधानमंत्री से मिल रहे हैं। अमेरिका के साथ हमारी व्यापक रणनीतिक वैश्विक साझेदारी है। जब आपकी किसी देश के साथ इस तरह की साझेदारी होती है, तो स्पष्ट रूप से आप सभी संबंधित मुद्दों पर चर्चा करते हैं।'

    मेहुल चौकसी पर भी दिया अपडेट

    वहीं, जायसवाल ने कहा, 'हम जल्द ही कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर सार्वजनिक नोटिस जारी करेंगे और यात्रा के जल्द शुरू होने की संभावना है। यात्रा इसी वर्ष शुरू होगी और हम तैयारियां कर रहे हैं। जल्द ही जानकारी सामने आएगी।'

    दरअसल, भारत-चीन दोनों ने सैद्धांतिक रूप से विमान सेवाएं फिर से शुरू करने पर सहमति जताई है। इसे सीमा संघर्ष के बाद रिश्तों को बेहतर बनाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में वक्फ से जुड़ी सुनवाई को लेकर उन्होंने कहा, 'वक्फ कानून से जुड़ी सभी चीजें भारत का आंतरिक मामला हैं। और आपको पता है कि इस विधेयक में कई समावेशी नीतियों का प्रस्ताव है ताकि संशोधन विधेयक को अधिक समावेशी, अधिक प्रगतिशील बनाया जा सके और लक्षित लाभार्थियों को ज्यादा फायदा पहुंच सके।'

    मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर जायसवाल ने बताया कि प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार के आग्रह के बाद उसे बेल्जियम में शनिवार को गिरफ्तार किया गया था। बेल्जियम सरकार के साथ हम लगातार जुड़कर काम कर रहे हैं, ताकि चोकसी के खिलाफ देश में मुकदमा चले। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल बिग कैट अलायंस (आईबीसीए) ने गुरुवार को भारत में अपना मुख्यालय और सचिवालय स्थापित करने के लिए भारत सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नौ अप्रैल 2023 को आईबीसीए को लांच किया था।

    यह भी पढ़ें: 'कश्मीर पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं', PAK आर्मी चीफ के बयान पर भारत का करारा जवाब