India-Pakistan Ceasefire: 'भारत और पाकिस्तान सीजफायर के लिए सहमत', अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का बड़ा दावा
India-Pakistan Ceasefire अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने इसकी जानकारी दी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है। इस बीच ट्रंप ने ये दावा किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि भारत और पाकिस्तान तत्काल प्रभाव से सीजफायर के लिए तैयार हो गए हैं। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ सोशल पर इस बात की जानकारी दी। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है।
ट्रंप ने लिखा, 'अमेरिका की मध्यस्थता में लंबी कोशिश के बाद मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि भारत और पाकिस्तान पूर्ण और तत्काल सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। दोनों देशों को बधाई।' भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी पुष्टि कर दी है।
पाक विदेश मंत्री ने भी पुष्टि
डोनाल्ड ट्रंप के दावे की पाकिस्तानी विदेश मंत्री इशाक डार ने भी पुष्टि की है। इशाक डार ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा, 'पाकिस्तान और भारत ने तत्काल प्रभाव से सीजफायर पर सहमति जताई है। पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना क्षेत्र में शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है!'
बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद पाकिस्तान ने भारत पर हवाई हमले की कई कोशिशें की थी, लेकिन हर कोशिश को नाकाम कर दिया गया। राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य विवाद खत्म कराने का श्रेय भी अमेरिका को दिया और दोनों देशों को बधाई दी, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया कि समझौता भारत व पाकिस्तान के बीच सीधी वार्ता से हुआ है।
भारत का मानना है कि ऑपरेशन सिंदूर का मकसद पूरी तरह से सफल रहा है। न सिर्फ पाकिस्तान स्थित प्रमुख आतंकी ठिकानों को खत्म किया गया है, बल्कि थल, वायु और नौसेना के बीच जबर्दस्त तालमेल का भी परीक्षण हो गया है। भारत ने पाकिस्तान को यह भी साफ कर दिया है कि आगे अगर उस पर आतंकी हमला हुआ तो सैन्य कार्रवाई का विकल्प खुला रहेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।