अमेरिका ने 10 लाख से अधिक भारतीयों को दिए गैर आप्रवासी वीजा, 2019 के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक आवेदन
भारत में अमेरिकी मिशन ने गुरुवार को इस साल दस लाख गैर-आप्रवासी वीजा (Non Immigrant Visa) आवेदनों को प्रोसेस करने के अपने लक्ष्य को पार कर लिया है। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने व्यक्तिगत रूप से एक जोड़े को दस लाखवां वीजा सौंपा। मिशन वर्ष 2019 से पहले की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक आवेदन प्रोसेस कर रहा है।

नई दिल्ली, पीटीआई। भारत में अमेरिकी मिशन ने गुरुवार को इस साल दस लाख गैर-आप्रवासी वीजा आवेदनों को प्रोसेस करने के अपने लक्ष्य को पार कर लिया है। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने व्यक्तिगत रूप से एक जोड़े को दस लाखवां वीजा सौंपा। मिशन वर्ष 2019 से पहले की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक आवेदन प्रोसेस कर रहा है।
दस लाखवां वीजा जारी होने पर बधाई
लेडी हार्डिंग कालेज की वरिष्ठ सलाहकार डा. रंजू सिंह अमेरिकी दूतावास से इस वर्ष अपना दस लाखवां वीजा जारी होने के बारे में ईमेल प्राप्त कर बेहद खुश हैं। उनके पति पुनीत दर्गन को अगला वीजा दिया गया है। दोनों मई 2024 में अमेरिका की यात्रा करेंगे। जोड़े को मिस्टर एंड मिसेज वन मिलियन के रूप में बधाई देते हुए गार्सेटी ने अमेरिका के लिए उनकी यात्रा योजनाओं के बारे में पूछताछ की।
पिछले साल 12 लाख से अधिक भारतीय पहुंचे अमेरिका
पिछले वर्ष 12 लाख से अधिक भारतीयों ने अमेरिका का दौरा किया था। दुनिया भर में सभी वीजा आवेदकों में से 10 प्रतिशत से अधिक भारतीय हैं। इनमें छात्र वीजा आवेदकों में 20 प्रतिशत और एच एंड एल-श्रेणी (रोजगार) वीजा आवेदकों में 65 प्रतिशत भारतीय हैं।
वीजा जारी करने के लिए किए गए कई सुधार
दूतावास की ओर से कहा गया कि पिछले वर्ष मिशन ने पहले से कहीं अधिक वीजा प्रोसेस करने की सुविधा के लिए स्टाफ बढ़ाए हैं। मौजूदा सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं और हैदराबाद में एक नए वाणिज्य दूतावास भवन का उद्घाटन किया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।