Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अमेरिका ने 10 लाख से अधिक भारतीयों को दिए गैर आप्रवासी वीजा, 2019 के मुकाबले 20 प्रतिशत अधिक आवेदन

    By AgencyEdited By: Devshanker Chovdhary
    Updated: Thu, 28 Sep 2023 07:16 PM (IST)

    भारत में अमेरिकी मिशन ने गुरुवार को इस साल दस लाख गैर-आप्रवासी वीजा (Non Immigrant Visa) आवेदनों को प्रोसेस करने के अपने लक्ष्य को पार कर लिया है। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने व्यक्तिगत रूप से एक जोड़े को दस लाखवां वीजा सौंपा। मिशन वर्ष 2019 से पहले की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक आवेदन प्रोसेस कर रहा है।

    Hero Image
    अमेरिका ने 10 लाख से अधिक गैर आप्रवासी वीजा जारी किया। (फाइल फोटो)

    नई दिल्ली, पीटीआई। भारत में अमेरिकी मिशन ने गुरुवार को इस साल दस लाख गैर-आप्रवासी वीजा आवेदनों को प्रोसेस करने के अपने लक्ष्य को पार कर लिया है। अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने व्यक्तिगत रूप से एक जोड़े को दस लाखवां वीजा सौंपा। मिशन वर्ष 2019 से पहले की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक आवेदन प्रोसेस कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दस लाखवां वीजा जारी होने पर बधाई

    लेडी हार्डिंग कालेज की वरिष्ठ सलाहकार डा. रंजू सिंह अमेरिकी दूतावास से इस वर्ष अपना दस लाखवां वीजा जारी होने के बारे में ईमेल प्राप्त कर बेहद खुश हैं। उनके पति पुनीत दर्गन को अगला वीजा दिया गया है। दोनों मई 2024 में अमेरिका की यात्रा करेंगे। जोड़े को मिस्टर एंड मिसेज वन मिलियन के रूप में बधाई देते हुए गार्सेटी ने अमेरिका के लिए उनकी यात्रा योजनाओं के बारे में पूछताछ की।

    पिछले साल 12 लाख से अधिक भारतीय पहुंचे अमेरिका

    पिछले वर्ष 12 लाख से अधिक भारतीयों ने अमेरिका का दौरा किया था। दुनिया भर में सभी वीजा आवेदकों में से 10 प्रतिशत से अधिक भारतीय हैं। इनमें छात्र वीजा आवेदकों में 20 प्रतिशत और एच एंड एल-श्रेणी (रोजगार) वीजा आवेदकों में 65 प्रतिशत भारतीय हैं।

    वीजा जारी करने के लिए किए गए कई सुधार

    दूतावास की ओर से कहा गया कि पिछले वर्ष मिशन ने पहले से कहीं अधिक वीजा प्रोसेस करने की सुविधा के लिए स्टाफ बढ़ाए हैं। मौजूदा सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार किए गए हैं और हैदराबाद में एक नए वाणिज्य दूतावास भवन का उद्घाटन किया गया।