Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका ने 50 भारतीयों को पनामा भेजा, मिलने पहुंचे दूतावास के अधिकारी; जानिए किन हालात में हैं ये लोग

    भारत सरकार अमेरिका की तरफ से पनामा या दूसरे दक्षिणी अमेरिकी देशों को भेजे जा रहे नागरिकों पर नजर बनाये हुए है और पूरी स्थिति की निगरानी की जा रही है। अमेरिका ने तकरीबन 50 भारतीयों को पनामा भेजा है। इन लोगों की नागरिकता का सत्यापन होना अभी बाकी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें जल्द ही भारत लाने की व्यवस्था की जाएगी।

    By Jagran News Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Thu, 20 Feb 2025 10:00 PM (IST)
    Hero Image
    सभी भारतीयों को जल्द ही भारत लाने की व्यवस्था की जाएगी (फोटो: रॉयटर्स)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। अमेरिका की तरफ से निर्वासित तकरीबन 50 भारतीय अभी पनामा में है और भारत सरकार उनके साथ संपर्क में है। इन सभी की नागरिकता को सत्यापित करने की प्रक्रिया अभी चल रही है और अगर सब कुछ ठीक रहा, तो उन्हें जल्द ही भारत लाने की व्यवस्था की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पनामा सरकार ने वहां स्थित भारत के दूतावास को इन लोगों से मिलने की इजाजत दी है और देर शाम तक जो सूचना मिली है उसके मुताबिक ये भारतीय नागरिक पूरी तरह से स्वस्थ हैं।

    भारत सरकार की स्थिति पर नजर

    भारत सरकार अमेरिका की तरफ से पनामा या दूसरे दक्षिणी अमेरिकी देशों को भेजे जा रहे नागरिकों पर नजर बनाये हुए है और पूरी स्थिति की निगरानी की जा रही है।

    पनामा में कुछ भारतीयों की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है कि जिसमें वह अपने आपको बचाने की अपील कर रहे हैं। पनामा स्थिति भारतीय दूतावास की तरफ से बताया गया है कि, 'पनामा सरकार ने यह सूचना दी है कि उनके पास अमेरिका से भेजे गये अवैध भारतीय शरणार्थी हैं। वह होटल में है और पूरी तरह से सुरक्षित हैं व उनके पास पूरी सुविधा है। दूतावास ने उन सभी के साथ संपर्क स्थापित किया है, ताकि उनकी मदद की जा सके।'

    पनामा और कोस्टारिका के साथ है समझौता

    • अमेरिका का पनामा और कोस्टारिका के साथ यह समझौता हुआ है कि वह दूसरे देशों के अवैध नागरिकों को भी इन देशों को भेज सकता है। इन देशों में इन लोगों को अस्थाई तौर पर रखने के लिए ढांचागत सुविधाएं लगाई गई हैं। इनका खर्च अमेरिकी प्रशासन दे रहा है।
    • कूटनीतिक सूत्रों के मुताबिक अभी तक पनामा में कई देशों के नागरिकों को अमेरिका ने भेजा है। कई देशों के नागरिकों ने अपने देश लौटने से इनकार कर दिया है। लिहाजा उन्हें जंगलों में निर्मित ढांचागत सुविधाओं में भेजा गया है। इसमें एक भी भारतीय नहीं है। यानी जो भी भारतीय अमेरिका से बाहर निकाला जा रहा है, वह भारत लौटना चाहता है।

    यह भी पढ़ें: पकड़े गए भारतीयों को दूसरे देशों में भेजने की तैयारी, जानिए क्यों इन्हें डिपोर्ट नहीं कर रहा US