अलवर में महिला के साथ 7 लोगों ने 11 दिनों तक किया रेप, बेहोशी की हालत में छोड़कर भागे आरोपी
अलवर जिले में एक विवाहिता के साथ अपहरण और 11 दिनों तक बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है लेकिन आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है। परिजनों ने डीएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया है। पीड़िता ने बताया कि 25 अप्रैल को उसका अपहरण हुआ था और उसके साथ दुष्कर्म किया गया।

जागरण संवाददाता, जयपुर। अलवर जिले में एक विवाहिता के साथ अपहरण के बाद 11 दिनों तक बंधक बनाकर सात लोगों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म की घटना सामने आई है। पीड़िता के पति ने इस मामले में बगड़ तिराया थाने में नामजद शिकायत दर्ज कराई है, फिर भी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजनों ने डीएसपी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया।
मामला लगभग तीन महीने पुराना है। पीडि़ता ने बताया कि 25 अप्रैल की रात वह शौच के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी बोलेरो में सवार सात लोगों ने उसका अपहरण कर लिया। आरोपितों ने बोलेरो में उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया, फिर बंधक बनाकर प्रतिदिन उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करते रहे। विरोध करने पर उसे पीटते थे। वह चीख न पाए, इसके लिए उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया गया था। इस दौरान आरोपितों ने उसके अश्लील वीडियो भी बनाए।
11 दिनों बाद बेहोशी की हालत में गांव के बाहर फेंका
पीडि़ता के अनुसार 11 दिनों बाद आरोपित उसे बेहोशी की हालत में गांव के सड़क किनारे फेंककर चले गए। स्थानीय लोगों की मदद से वह घर पहुंची और स्वजनों को घटना की जानकारी दी। उसने समाज के लोगों की सलाह पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। अंतत: स्थानीय उपखंड अधिकारी न्यायालय में याचिका दायर की, जिसके बाद दो जून को रिपोर्ट दर्ज हुई।
पीड़िता को धमका रहे आरोपी
पीड़िता का कहना है कि आरोपित उसे और उसके परिवार को धमका रहे हैं। नामजद रिपोर्ट दर्ज करने के बावजूद पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है। उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तेजपाल सिंह ने बताया कि मामले की जांच रामगढ़ के डीएसपी सुनील कुमार शर्मा कर रहे हैं। आरोपित फरार हैं, उनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।