Alwar News: करंट की चपेट में आने से 2 कांवड़ियों की मौत, 30 अन्य भी झुलसे; ग्रामीणों ने लगाया जाम
राजस्थान के अलवर जिले में एक दुखद घटना घटी जहां कांवड़ियों से भरा एक ट्रक बिजली के लटकते तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में दो लोगों की जान चली गई और तीस अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना उस समय हुई जब कांवड़ियों का समूह गांव की परिक्रमा कर रहा था। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राजस्थान के अलवर जिले में बुधवार को कांवड़ियों से भरा एक ट्रक बिजली के लटकते तार की चपेट में आ गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब कांवड़ियों और कुछ स्थानीय लोगों का एक समूह गांव की परिक्रमा कर रहा था। पुलिस ने कहा, "दो लोगों की मौत हो गई है और लगभग 30 घायल हैं।"
बीचगंवा गांव में हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने लटकते बिजली के तारों के विरोध में लक्ष्मणगढ़-मुंडावर मार्ग जाम कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि लटकते तारों की शिकायत अधिकारियों से की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
हालांकि, लक्ष्मणगढ़ की तहसीलदार ममता कुमारी ने कहा कि उन्हें शिकायत की जानकारी नहीं है। प्रशासन ने ग्रामीणों को घायलों के लिए उचित चिकित्सा सुविधा का आश्वासन दिया और घटना के कारणों की विस्तृत जांच का वादा किया।
(पीटीआई इनपुट्स के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।