Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aluva Murder Case: बाल दिवस पर 5 साल की मासूम बच्ची को मिला इंसाफ, दुष्कर्म और हत्या मामले में मिली मौत की सजा

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Tue, 14 Nov 2023 12:15 PM (IST)

    विशेष POCSO अदालत के न्यायाधीश के सोमन ने अलुवा बाल दुष्कर्म और हत्या मामले ( Aluva murder case) में प्रवासी मजदूर अश्वक आलम को देश की सबसे बड़ी सजा ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाल दिवस पर 5 साल की मासूम बच्ची को मिला इंसाफ (Image: Representative)

    पीटीआई, कोच्ची। बिहार की 5 साल की मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में केरल की एक अदालत ने दोषी व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है।

    मंगलवार को विशेष POCSO (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण) अदालत के न्यायाधीश के सोमन ने अलुवा बाल दुष्कर्म और हत्या मामले में प्रवासी मजदूर अश्वक आलम को देश की सबसे बड़ी सजा सुनाई है। बता दें कि कोर्ट ने यह सजा उस दिन सुनाई है जिस दिन पूरे देश में बाल दिवस मनाया जा रहा है। इसके अलावा आज POCSO अधिनियम की 11वीं वर्षगांठ भी है, जो 14 नवंबर 2012 को लागू हुआ था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    माता-पिता को मिला इंसाफ

    कोर्ट जब दोषी आलम को सजा सुना रही थी, तो उस समय पीड़िता के माता-पिता अदालत में ही मौजूद थे। बता दें कि आलम को 4 नवंबर को दोषी ठहराया गया था। अभियोजन पक्ष ने तर्क दिया था कि मामला दुर्लभतम श्रेणी में आता है और इसलिए दोषी को मौत की सजा दी जानी चाहिए।

    अभियोजन पक्ष ने कहा था कि सजा पर बहस के दौरान, आलम ने अदालत में दावा किया था कि अन्य आरोपियों को छोड़ दिया गया और केवल उसे ही मामले में पकड़ा गया। इसके अलावा, उसने कोई अन्य दलील नहीं दी थी। अदालत ने आरोप पत्र (Charge Sheet) में आलम को सभी 16 अपराधों का दोषी पाया था। अभियोजन पक्ष ने पहले कहा था कि 16 में से पांच अपराधों में मौत की सजा है।

    28 जुलाई का वो काला दिन

    उल्लेखनीय है कि नाबालिग बच्ची को 28 जुलाई को उसके किराए के घर से अपहरण करने के बाद उसके साथ क्रूरतापूर्वक दुष्कर्म किया गया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी गई। लड़की का शव पास के अलुवा में एक स्थानीय बाजार के पीछे एक दलदली इलाके में एक ढेर में फेंका हुआ पाया गया था। आरोपी आलम को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर गिरफ्तार किया गया।

    यह भी पढ़े: Tamil Nadu: तमिलनाडु में जमकर बरस रहा पानी, कई जिलों में स्कूलों की छुट्टी; IMD ने भारी वर्षा होने की जताई संभावना

    यह भी पढ़े: 'आधुनिक भारत के वास्तुकार', पंडित नेहरू को PM मोदी और राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि