Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'आरोप अनुचित और निराधार', पन्नू की हत्या की साजिश के दावे वाली रिपोर्ट पर भारत का पलटवार

    By Agency Edited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 30 Apr 2024 10:21 AM (IST)

    Gurpatwant Singh Pannun Case वाशिंगटन पोस्ट (Washington Post) द्वारा कथित तौर पर पन्नू को खत्म करने की साजिश रचने के लिए एक भारतीय अधिकारी का नाम बताए जाने के भारत ने भी अमेरिका को खरी-खरी सुनाया है। आरोप के एक दिन बाद भारत ने कहा कि रिपोर्ट में एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाए गए हैं।

    Hero Image
    खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। Gurpatwant Singh Pannun Case: खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की नाकाम साजिश के मामले में अमेरिकी मीडिया (वाशिंगटन पोस्ट) ने भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ (RAW) पर आरोप लगाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाशिंगटन पोस्ट द्वारा कथित तौर पर पन्नू को खत्म करने की साजिश रचने के लिए एक भारतीय अधिकारी का नाम बताए जाने के भारत ने भी अमेरिका को खरी-खरी सुनाया है। आरोप के एक दिन बाद भारत ने कहा कि रिपोर्ट में एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाए गए हैं। वाशिंगटन पोस्ट ने अज्ञात स्रोतों का हवाला देते हुए पन्नुन की हत्या की कथित साजिश के संबंध में एक रॉ अधिकारी का नाम लिया।

    वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट पर विदेश मंत्रालय ने दिया बयान

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि संबंधित रिपोर्ट एक गंभीर मामले पर अनुचित और निराधार आरोप लगाती है। जयसवाल ने आगे कहा, "संगठित अपराधियों, आतंकवादियों और अन्य लोगों के नेटवर्क पर अमेरिकी सरकार द्वारा साझा की गई सुरक्षा चिंताओं को देखने के लिए भारत सरकार द्वारा गठित उच्च स्तरीय समिति की जांच चल रही है।"

    यह भी पढ़ें- US Shooting: उत्तरी कैरोलिना में वांटेड अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर फायरिंग, चार अधिकारियों की हत्या