Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट में अब हर रोज 13 बेंच करेगी ट्रांसफर याचिकाओं की सुनवाई- CJI चंद्रचूड़

    By Jagran NewsEdited By: Monika Minal
    Updated: Fri, 18 Nov 2022 01:29 PM (IST)

    चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (D Y Chandrachud) ने शुक्रवार को बताया कि फुल कोर्ट मीटिंग में सभी जजों की सहमति से यह फैसला लिया गया है कि अब हर दिन 13 बेंच वैवाहिक विवादों से संबंधित 10 ट्रांसफर याचिकाओं की सुनवाई करेगी।

    Hero Image
    सुप्रीम कोर्ट में अब हर रोज 13 बेंच करेगी ट्रांसफर याचिकाओं की सुनवाई- CJI चंद्रचूड़

    नई दिल्ली, जेएनएन। सुप्रीम कोर्ट में लंबित ट्रांसफर याचिकाओं का जल्द निपटारा होगा। इसकी जानकारी शुक्रवार को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (D Y Chandrachud) ने शुक्रवार को दी। उन्होंने बताया फुल कोर्ट मीटिंग में सभी जजों की सहमति से यह फैसला लिया गया है। फैसले के अनुसार, 13 बेंच वैवाहिक विवादों से संबंधित 10 ट्रांसफर याचिकाओं की सुनवाई करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंच ने कहा कि यदि प्रत्येक बेंच हर दिन 10 ट्रांसफर केस लेती है तो तब 13 बेंच हर दिन 130 मामले और प्रत्येक सप्ताह 650 मामलों का निपटारा कर सकेगी। इसके बाद कुल मिलाकर पांच सप्ताह के बाद विंटर वैकेशन सभी ट्रांसफर याचिकाओं को निपटा लिया जाएगा।

    CJI ने कहा, 'फुल कोर्ट मीटिंग के बाद हमने फैसला लिया है कि हर बेंच 10 ट्रांसफर याचिकाओं की सुनवाई करेगी, जो पारिवारिक मामले होंगे। इसके अलावा 10 जमानत मामलों पर भी सुनवाई की जाएगी और इस तरह विंटर वैकेशन के पहले ऐसे सभी मामलों का निपटारा हो जाएगा।' उन्होंने आगे बताया कि जमानत के मामलों को प्राथमिकता देने की जरूरत है। बेंच ने बताया कि अभी 3000 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में लंबित हैं। इनमें वैवाहिक मामले भी हैं जिसके लिए ट्रांसफर की मांग की जा रही है ।

    बेंच ने कहा कि यदि प्रत्येक बेंच हर दिन 10 ट्रांसफर केस लेती है तो तब 13 बेंच हर दिन 130 मामले और प्रत्येक सप्ताह 650 मामलों का निपटारा कर सकेगी। इसके बाद कुल मिलाकर पांच सप्ताह के बाद विंटर वैकेशन सभी ट्रांसफर याचिकाओं को निपटा लिया जाएगा। CJI ने कहा कि हर रोज 20 जमानत व ट्रांसफर याचिकाओं की सुनवाई के बाद बेंच नियमित मामलों को देखेगी। जस्टिस चंद्रचूड़ (Justice Chandrachud) ने भी कहा कि उन्होंने फैसला कर लिया है कि अंतिम क्षण में सप्लीमेंटरी लिस्ट में शामिल किए गए मामलों में कटौती करेंगे, ताकि देर रात तक फाइल देखने वाले जजों पर बोझ कम हो सके।

    CJI ने कहा कि हर रोज 20 जमानत व ट्रांसफर याचिकाओं की सुनवाई के बाद बेंच नियमित मामलों को देखेगी। जस्टिस चंद्रचूड़ (Justice Chandrachud) ने भी कहा कि उन्होंने फैसला कर लिया है कि अंतिम क्षण में सप्लीमेंटरी लिस्ट में शामिल किए गए मामलों में कटौती करेंगे, ताकि देर रात तक फाइल देखने वाले जजों पर बोझ कम हो सके।