Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज सर्वदलीय बैठक, सीमा सुरक्षा से जुड़े मामलों पर होगा मंथन

    Updated: Thu, 08 May 2025 07:03 AM (IST)

    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है जिसमें सभी दलों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान की जानकारी दी जाएगी। बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे जबकि गृहमंत्री अमित शाह एवं संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। विपक्ष की ओर से खरगे एवं राहुल गांधी के भी मौजूद रहने की सूचना है।

    Hero Image
    ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर आज सर्वदलीय बैठक (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद केंद्र सरकार ने गुरुवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें सभी दलों को पाकिस्तान के खिलाफ भारत के सैन्य अभियान की जानकारी दी जाएगी। साथ ही सीमा की सुरक्षा से जुड़े मामलों पर भी विमर्श होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को बुलाया

    सरकार का उद्देश्य ऐसे संवेदनशील मामलों पर सबको साथ लेकर चलने का है। पाकिस्तान स्थित आतंकी सेंटरों को ध्वस्त करने के बाद सभी दलों ने सेना के इस अभियान का समर्थन किया है। बैठक में भाग लेने के लिए सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को बुलाया गया है।

    नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी मौजूद रहने की सूचना

    बैठक की अध्यक्षता रक्षामंत्री राजनाथ सिंह करेंगे, जबकि गृहमंत्री अमित शाह एवं संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू समेत अन्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे। विपक्ष की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के भी मौजूद रहने की सूचना है।

    जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि पक्ष-विपक्ष के सभी दल के प्रमुख नेता बैठक में हिस्सा लेंगे। संसद परिसर स्थित समिति कक्ष में पूर्वाह्न 11 बजे से प्रस्तावित इस सर्वदलीय बैठक के बारे में किरेन रिजिजू ने अपने एक्स प्लेटफार्म पर जानकारी साझा की है।

    नई दिल्ली में सभी दलों की बैठक बुलाई है

    उन्होंने लिखा है कि केंद्र सरकार ने आठ मई को नई दिल्ली में सभी दलों की बैठक बुलाई है, ताकि राष्ट्रीय सुरक्षा पर चर्चा की जा सके। इसके पहले 22 अप्रैल को जब पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला हुआ था तो केंद्र सरकार ने अगले दिन सर्वदलीय बैठक बुलाकर सभी प्रमुख नेताओं को देश की सुरक्षा एवं अगले कदम की जानकारी दी थी।

    यह भी पढ़ें- भारत-पाक के बीच तनाव कम करने के लिए मदद की पेशकश करेंगे ट्रंप, बोले- संयम बरतें दोनों देश