Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जी-20 सम्मेलन का कार्यक्रम तय करने के लिए आज होगी सर्वदलीय बैठक, पीएम मोदी भी होंगे शामिल

    By AgencyEdited By: Amit Singh
    Updated: Mon, 05 Dec 2022 05:08 AM (IST)

    जी-20 सम्मेलन के तहत होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अन्य पार्टियों के सुझावों पर चर्चा करने और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जी-20 सम्मेलन के तहत अगले साल सितंबर तक देश में कई कार्यक्रम होंगे।

    Hero Image
    जी-20 सम्मेलन का कार्यक्रम तय करने के लिए होगी सर्वदलीय बैठक

    नई दिल्ली, प्रेट्र: जी-20 सम्मेलन के तहत होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अन्य पार्टियों के सुझावों पर चर्चा करने और तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए केंद्र सरकार ने सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। जी-20 सम्मेलन के तहत अगले साल सितंबर तक देश में कई कार्यक्रम होंगे। संसदीय कार्यमंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस बैठक में भाग लेने के लिए 40 पार्टियों के अध्यक्षों को आमंत्रित किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़े: भारत की G20 अध्यक्षता पर बोले राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन- मेरे मित्र PM मोदी शांति के लिए हम सबको लाएंगे साथ

    सर्वदलीय बैठक में पीएम भी होंगे शामिल

    राष्ट्रपति भवन में होने वाली इस सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी भाग लेंगे। एक दिसंबर, 2022 को भारत ने औपचारिक रूप से जी-20 की अध्यक्षता संभाल ली। इस सम्मेलन की अध्यक्षता के दौरान देश के 32 शहरों में 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। ज्यादातर कार्यक्रम दिल्ली में होंगे। जी-20 शासनाध्यक्षों का शिखर सम्मेलन दिल्ली में अगले साल नौ और 10 सितंबर को होगा।

    ममता बनर्जी भी होंगी बैठक का हिस्सा

    बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बैठक में भाग लेने के लिए सोमवार को नई दिल्ली पहुंचेंगी। उन्होंने कहा है कि वे तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में बैठक में शामिल होंगी, न कि बंगाल की मुख्यमंत्री के रूप में। आइएएनएस के अनुसार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और द्रमुक अध्यक्ष एमके स्टालिन सोमवार सुबह नई दिल्ली पहुंचेंगे। सर्वदलीय बैठक में भाग लेने के बाद वे रात को चेन्नई लौट जाएंगे। जी-20 से संबंधित एक आयोजन चेन्नई में भी होना है। इससे पहले विपक्ष के कई नेता बैठक में भाग लेने के प्रति अनिच्छा जाहिर कर चुके हैं।

    यह भी पढ़े: G20 Sherpa Meeting: 'अतिथि देवो भव:' के साथ झीलों के शहर में हुआ मेहमानों का भव्य स्वागत; देखें तस्वीरें