Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Manipur Violence: मणिपुर हिंसा को लेकर CM एन बीरेन सिंह सर्वदलीय बैठक, मुख्यमंत्री ने की शांति की अपील

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sat, 06 May 2023 06:38 PM (IST)

    Manipur Violence मणिपुर हिंसा में अबतक 54 लोगों की मौत हो गई है। अब धीरे-धीरे हिंसा शांत हो रही है और हालात सुधर रहे हैं। इस बीच सीएम एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में राज्य में सर्वदलीय बैठक चल रही है।

    Hero Image
    सीएम एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक चल रही है।

    नई दिल्ली, एएनआई। मणिपुर के कई जिलों में जनजातीय समूहों द्वारा रैलियां निकाली गई जिसके बाद मणिपुर में कई जगहों पर हिंसा देखने को मिली। वहीं, इस हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। हालांकि हिंसा धीरे-धीरे शांत हो रही है, लेकिन राज्य में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। इस बॉीच राज्य में सर्वदलीय बैठक चल रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम एन बीरेन सिंह की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कांग्रेस, एनपीएफ, एनपीपी, सीपीएम, आम आदमी पार्टी, शिवसेना समेत राजनीतिक दल शामिल हो रहे हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सर्वदलीय बैठक में सीएम एन बीरेन सिंह ने सभी राजनीतिक दलों का समर्थन मांगा और उनसे क्षेत्र में शांति की अपील करने को कहा।

    वहीं मणिपुर में हिंसा के बाद, भारतीय सेना और असम राइफल्स ने अब तक पूर्वोत्तर राज्य के हिंसा प्रभावित क्षेत्रों से 16,000 से अधिक लोगों को निकाला है। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने एएनआई को बताया कि समग्र स्थिति को नियंत्रण में लाने और सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए प्रयास जारी हैं।

    भारतीय सेना और असम राइफल्स के जवान तैनात

    सेना के अधिकारी ने कहा, "अब तक भारतीय सेना और असम राइफल्स ने राज्य के विभिन्न हिस्सों से 16,000 से अधिक लोगों को निकाला है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए फ्लैग मार्च किया जा रहा है।"

    दूसरी ओर, रक्षा सूत्रों ने कहा कि भारतीय सेना और असम राइफल्स के 120 कॉलम राज्य के हिंसा प्रभावित इलाकों में तैनात किए गए हैं और सीआरपीएफ की 10 कंपनियां मणिपुर की ओर जा रही हैं।

    चुराचांदपुर जिले में शुक्रवार रात कई हिंसक घटनाएं हुईं। सूत्रों ने बताया कि चुराचांदपुर में 18 घंटे तक शांतिपूर्ण रहने के बाद हिंसा का नया दौर देखने को मिला है। चुराचांदपुर जिले के चांगपीकोट इलाके में 5 मई की रात दो गुटों के बीच झड़प हो गई। एक अन्य घटना में चुराचंदपुर जिले के लमका गांव में करीब 400 लोगों की हिंसक भीड़ ने सुरक्षाकर्मियों को घेर लिया।