मार्गदर्शन करें शशिकला, AIADMK के सभी 50 सांसदों का आग्रह
पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के पोस गार्डन स्थित आवास पर AIADMK के सभी सांसदों ने पहुंच कर शशिकला से पार्टी की बागडोर संभालने का आग्रह किया।
चेन्नई (जेएनएन)। पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के निधन के बाद से यह खबर सुर्खियों में है कि उत्तराधिकारी के तौर पर शशिकला को लाया जा सकता है। अब इस खबर को पुष्टि मिली है कि पार्टी के सभी सांसदों की ओर से शशिकला को समर्थन दिया जा रहा है।
मार्गदर्शन करें चिनम्मा
पार्टी के सभी 50 सांसद (लोकसभा- 37, राज्यसभा- 13) पोस गार्डन स्थित जे जयललिता के आवास पर गए और शशिकला से पार्टी की बागडोर संभालने की गुजारिश की। संसद में कांग्रेस के बाद एआइएडीएमके तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है और यह राज्य सभा में कानून पारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, जहां भाजपा बहुमत के मामले में कमजोर है।
जिला इकाइयों ने भी दी सहमति
बता दें कि पार्टी की कृष्णागिरी, मदुरै अर्बन, टूटीकोरिन व तंजावुर दक्षिण समेत कई जिला इकाइयों ने पार्टी के जनरल सेक्रेटरी पद के लिए शशिकला के नाम पर मुहर लगा दी है। डेल्टा क्षेत्र के किसान संघ के नेता भी शशिकला के पास गए और पद को संभालने के लिए कहा, ताकि राज्यों के बीच चलने वाले जल विवाद मामले का समाधान हो सके। उन्होंने शशिकला को पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की एक तस्वीर दी, जिसमें उन्होंने कावेरी ट्रिब्यूनल संबंधित गैजेट नोटिफिकेशन को हाथ में लिया हुआ है। शशिकला तंजावुर के मन्नारगुडी की रहने वाली हैं जो डेल्टा जिलों में शामिल है।
शशिकला ने नहीं दी है प्रतिक्रिया
एआइएडीएमके के सभी 49 सांसद बुधवार शाम 4.45 बजे पोर्टिको में श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उपस्थित थे और इसमें शशिकला भी शामिल हुईं। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि लोकसभा के डिप्टी स्पीकर एम थाम्बिदुरई ने भी जयललिता की निधन के बाद खाली पड़ी उनकी सीट की जिम्मेवारी लेने के लिए शशिकला से याचिका थी।
जनरल सेक्रेटरी के लिए जयललिता को सात बार चुना गया था। एक वरिष्ठ सांसद ने बताया, ‘इनके अलावा कुछ और लोग हैं जिन्होंने शशिकला से पार्टी की जिम्मेवारी लेने का आग्रह किया है जिसपर बिना अपनी प्रतिक्रिया दिए वह सुन रही हैं।‘
थांबीदुरई का समर्थन
इस पद के लिए अग्रणी नाम, थांबीदुरई ने भी रविवार को शशिकला के लिए अपना पूरा समर्थन जताया। कोंगू क्षेत्र से सांसद, थांबिदुरई ने अपने चार पृष्ठ के बयान में कहा, ‘चिनम्मा एकमात्र ऐसी शख्सियत हैं जो बिना जाति और समुदाय देखे पार्टी कैडर को अपनाने में पेरारिगनार अन्ना, पुरात्ची थलइवर एमजीआर और पुरात्ची थलैवि अम्मा के रास्ते का अनुसरण करने में सक्षम हैं। वरिष्ठ सांसद एस आर बालासुब्रहम्ण्यम ने बताया कि पार्टी का बहुमत यही कहता है कि तीन दशकों से अधिक जयललिता के साथ रहने के कारण शशिकला ही पार्टी की बागडोर संभालें।
चिनम्मा ही हैं उचित शख्सियत
महिला विंग सचिव और सांसद विजिला सत्यानंद ने कहा कि जयललिता की परीक्षा की घड़ी से लेकर हर दुख में चिनम्मा का साथ रहा है। हमारा मानना है कि हमारी नेता के चले जाने के बाद उनके खाली स्थान को केवल वही भर सकती हैं। उन्हें पार्टी के मामलों व प्रशासन के बारे में हर छोटी बड़ी बातें पता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।