Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किशनगढ़ एयरपोर्ट जमीन अधिग्रहण मामला: नहीं लिया सरकारी मुआवजा तो दिए हाजिर होने के आदेश

    Updated: Wed, 06 Aug 2025 05:06 PM (IST)

    अजमेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर वंदना खोरवाल के कक्ष के बाहर सार्वजनिक घोषणा कराई गई। किशनगढ़ एयरपोर्ट की जमीन अधिग्रहण से जुड़े मामले में अदालत के आदेश पर यह कार्रवाई हुई। परिवादी मूल सिंह और जगजीत सिंह द्वारा मुआवजे को लेने से इनकार करने पर एसीजेएम ने एडीएम भूमि रूपांतरण को 8 अगस्त को हाजिर होने के आदेश दिए हैं।

    Hero Image
    सरकारी मुआवजा लेने से किया इनकार तो बजाई गई मुनादी।

    जेएनएन, अजमेर। अजमेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर वंदना खोरवाल के कक्ष पहुंचे जहां एडीएम के कक्ष बाहर बुधवार को अचानक सार्वजनिक घोषणा कराई गई। अदालत के नाजिर सुबह ही अपनी टीम के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे और नोटिस चस्पा कर मुनादी बजवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे कलेक्ट्रेट परिसर में अच्छी खासी भीड़ एकत्र हो गई। हर कोई एक दूसरे से एडीजे के कक्ष के बाहर मुनादी का कारण खोजने में एक दूसरे से चर्चा का जिज्ञासु नजर आया।

    क्यों कराई गई सार्वजनिक घोषणा?

    मौके पर उपस्थित नाजिर ने बताया कि किशनगढ़ एयरपोर्ट की जमीन अवाप्ति के कब्जे से जुड़ा मामला है। उन्होंने बताया कि इस मामले में दो परिवादी मूल सिंह और जगजीत सिंह ने सरकार के दिए गए मुआवजे को लेने से इंकार किया था।

    एसीजेएम ने दिए हाजिर होने के आदेश

    इस मामले में दोनों परिवादियों का करोड़ों रुपए बकाया बताए जाते हैं। एसीजेएम ने इस मामले में पक्ष रखने के लिए एडीएम भूमि रूपांतरण को 8 अगस्त को हाजिर होने के आदेश दिए हैं।

    ये भी पढ़ें: VIP Trade scam: राजस्थान में 200 करोड़ की ठगी कर आरोपी था फरार, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार