सहदेव अपहरण व हत्या मामला: साढ़ू दंपती गिरफ्तार, अदालत ने पुलिस अभिरक्षा में भेजा
अजमेर में नर्सिंग परीक्षा देने आए सहदेव के अपहरण और हत्या मामले में पुलिस ने मृतक की साली और उसके पति को गिरफ्तार किया है। मुख्य साजिशकर्ता महिपाल और उसकी पत्नी ललिता ने सहदेव को बस स्टैंड से अगवा किया था। जांच में पता चला कि सहदेव की प्रेमिका करिश्मा ने पहले आत्महत्या कर ली थी और वह अपने परिवार से नाराज थी।
जेएनएन, अजमेर। नर्सिंग द्वितीय ग्रेड परीक्षा देने आए नागौर निवासी सहदेव के अपहरण और हत्या के मामले में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके साढ़ू महिपाल और उसकी पत्नी ललिता उर्फ लोकी को गिरफ्तार कर लिया है। ललिता, मृतका करिश्मा की सगी बड़ी बहन है।
इससे पहले पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी थी, जिनमें मुख्य आरोपी कैंपर चालक कैलाश राम भी शामिल था। कैलाश ने पूछताछ में खुलासा किया था कि उसे नहीं मालूम था कि सहदेव को मारने की साजिश है, उसे सिर्फ महिपाल ने साथ चलने को कहा था।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी शंभू सिंह ने बताया कि महिपाल ने ही सहदेव की हत्या की पूरी योजना तैयार की थी और उसे अंजाम देने में उसकी पत्नी ललिता ने भी सक्रिय भूमिका निभाई। दोनों ने सहदेव को अजमेर बस स्टैंड से बातचीत के बहाने बुलाया और फिर गाड़ी में बिठाकर अपहरण कर लिया।
गहरी हो रही है साजिश की परतें
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि इस पूरे मामले से जुड़ी युवती करिश्मा, जो सहदेव से प्रेम संबंध में थी, ने कुछ दिन पहले आत्महत्या कर ली थी। करिश्मा के पिता बस्ती राम, चाचा, ताऊ ससुर पूनाराम, दूर का भाई ओमप्रकाश, बहन ललिता और बहनोई महिपाल सहित कई रिश्तेदारों पर हत्या की साजिश में शामिल होने के आरोप हैं।
करिश्मा, जो अपने ही परिवारजन से नाराज़ थी, कथित रूप से चाहती थी कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
घटना की पृष्ठभूमि
नागौर निवासी सहदेव 12 जून 2025 को नर्सिंग द्वितीय ग्रेड की परीक्षा देने अजमेर आया था। परीक्षा के बाद 13 जून को उसे नागौर लौटना था, लेकिन अजमेर बस स्टैंड से उसका अपहरण हो गया। उसके पिता रामदेव द्वारा दी गई सूचना पर सिविल लाइंस थाने में मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान सहदेव के मित्र ने बताया कि उसे तीन-चार लोगों ने, जिनमें करिश्मा की बहन भी शामिल थी, बातचीत के बहाने साथ ले गए थे। कुछ दिन बाद सहदेव का शव जायल थाना क्षेत्र (नागौर) के एक खेत में मिला।
पुलिस की अब तक की कार्रवाई
- अब तक 6 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है
- मुख्य साजिशकर्ता महिपाल और ललिता (साढ़ू दंपती) को हाल ही में पकड़ा गया
- कैंपर चालक कैलाश राम ने हत्या की जानकारी न होने का दावा किया है
- करिश्मा के पिता, चाचा और अन्य परिजनों की अब भी तलाश जारी है
पुलिस की जांच जारी
थानाधिकारी शंभू सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच बहुपक्षीय दृष्टिकोण से जारी है और अन्य आरोपियों की भूमिका की गहनता से जांच की जा रही है। अदालत ने महिपाल और ललिता को पुलिस अभिरक्षा में भेजने के आदेश जारी किए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।