Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    AISSEE 2025: एनटीए ने जारी की प्रवेश परीक्षा के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप, डाउनलोड करें अभी!

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 03:38 PM (IST)

    नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (AISSEE) के लिए एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। यह स्लिप उम्मीदवारों को परीक्षा शहर के बारे में जानकारी देती है न कि एडमिट कार्ड। 5 अप्रैल 2025 को परीक्षा होगी। उम्मीदवार NTA की वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन एडमिट कार्ड बाद में जारी किया जाएगा।

    Hero Image
    NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने एडवांस सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी कर दी है। प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सिटी इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्लिप https://nta.ac.in/https://exams.nta.ac.in/AISSEE/ पर होस्ट की गई हैं। उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे कि आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी।

    एनटीए 5 अप्रैल, 2025 को देश भर में स्थित विभिन्न केंद्रों पर अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि यह प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड नहीं है। यह केवल उम्मीदवारों की सुविधा के लिए आवंटित परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना है, जहाँ परीक्षा केंद्र स्थित होगा। एजेंसी नियत समय में प्रवेश परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी करेगी।

    देश भर में कुल 33 सैनिक स्कूल

    AISSEE का आयोजन कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए किया जाता है, जिससे छात्र CBSE से संबद्ध अंग्रेजी माध्यम के आवासीय विद्यालयों में शामिल हो सकते हैं जो राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खडकवासला (पुणे), भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला और अधिकारियों के लिए अन्य प्रशिक्षण अकादमियों के लिए कैडेट तैयार करते हैं। वर्तमान में, देश भर में कुल 33 सैनिक स्कूल हैं।

    रक्षा मंत्रालय (एमओडी) ने 35 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी दे दी है, जो गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों और राज्य सरकारों के सहयोग से संचालित होंगे।

    कक्षा 6 में प्रवेश के लिए पात्रता:

    31 मार्च 2023 तक उम्मीदवारों की आयु 10 से 12 वर्ष के बीच होनी चाहिए। सभी सैनिक स्कूलों में लड़कियों के लिए प्रवेश केवल कक्षा 6 में उपलब्ध है।

    कक्षा 9 में प्रवेश के लिए पात्रता:

    31 मार्च 2025 तक उम्मीदवारों की आयु 13 से 15 वर्ष के बीच होनी चाहिए, और प्रवेश के समय उन्हें किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 8 उत्तीर्ण होना चाहिए। लड़कियों के लिए कक्षा 9 में प्रवेश रिक्तियों की उपलब्धता के अधीन है।

    यह भी पढ़ें:'आप खुद आतंकवाद का केंद्र, पूरी दुनिया जानती है', पाक ने भारत पर लगाया ट्रेन हाईजैक का आरोप; मिला मुंहतोड़ जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner