Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍या सही है रवींद्र गायकवाड़ पर एयरलाइंस द्वारा लगाया गया बैन, हो रही जांच

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Sat, 25 Mar 2017 09:38 AM (IST)

    रवींद्र गायकवाड़ पर जब सभी एयरलाइंस ने प्रतिबंध लगा दिया, तो उन्‍हें शुक्रवार को ट्रेन से सफर करना पड़ा।

    क्‍या सही है रवींद्र गायकवाड़ पर एयरलाइंस द्वारा लगाया गया बैन, हो रही जांच

    नई दिल्‍ली। एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले शिवसेना के सांसद रवींद्र गायकवाड़ फेडरेशन ऑफ इंडियन एयरलाइंस (एफआईए) से जुड़ी तमाम एयरलाइंस के विमानों में उड़ान नहीं भर सकेंगे। एफआईए ने रवींद्र गायकवाड़ को ब्‍लैक लिस्‍ट कर दिया है। एफआईए में जेट एयरवेज़, इंडिगो, स्पाइस जेट और गो एयर शामिल हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार अब यह जांच कर रही है कि रवींद्र गायकवाड़ को उड़ान भरने से रोकने का एफआईए द्वारा लिया फैसला ककी वैधता की जांच करने में जुट गई है। यह पहला मौका है जेट एयरवेज स्‍पाइसजेट और गोएयर ने किसी शख्‍स को टिकट देने से मना किया है। रवींद्र गायकवाड़ ने एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ मारपीट की थी और इसे जायज ठहराया था। रवींद्र के खिलाफ इस मामले में केस भी दर्ज हो गया है।

    केन्द्रीय विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, 'एयरलाइंस ने हमें बताया है कि वे इस विशेष यात्री (गायकवाड़) को ले जाने के लिए तैयार नहीं होंगे। हम इस मामले पर उनके इनपुट का अध्ययन कर रहे हैं। यह एक ऐसी कार्रवाई है जिसे उन्होंने स्वतंत्र रूप से लिया है और हम इसकी जांच कर रहे हैं। कोई भी फैसला लिया गया हो, वो वैध होना चाहिए। इसे कानून के सामान्य प्रावधानों और विमान अधिनियम के साथ फिट बैठना चाहिए। हम यह देख रहे हैं कि एयरलाइंस की यह कार्यवाही कानून के ढांचे के भीतर है या नहीं।'

    बता दें कि रवींद्र गायकवाड़ पर जब सभी एयरलाइंस ने प्रतिबंध लगा दिया, तो उन्‍हें शुक्रवार को ट्रेन से सफर करना पड़ा। हालांकि ट्रेन में जब उनसे पूरे मुद्दे पर प्रतिक्रिया मांगी गई, तो उन्‍होंने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। हालांकि सुनने में यह भी आ रहा हे कि रवींद्र गायकवाड़ की बीच तबीयत भी खराब हो गई है।

    सांसद रविन्द्र गायकवाड़ को निलंबित करें या नहीं, असमंजस में उद्धव ठाकरे